सूरजपुर: भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने कहा है कि सरकार के 2 साल में सभी क्षेत्र में विकास हुआ है. हमने 36 घोषणाएं की थी. 2 साल में 24 घोषणाएं लगभग पूरी हो गई है. बाकी घोषणाएं 2 साल में पूरी कर ली जाएगी.
पढ़ें: 'बाबा' नाराज ! चंदखुरी में सरकार के 2 साल के जश्न को बीच में छोड़कर चले गए सिंहदेव
'किसानों की स्थिति सुधरी'
गुलाब कमरो ने यह भी कहा कि डॉ. खूबचंद बघेल की स्मृति में स्वास्थ्य सेवाओं की हमने शुरुआत की है. मुख्यमंत्री स्व-सहायता योजना के जरिए गरीब परिवार को 20 लाख की आर्थिक मदद की जाएगी. मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य योजना के तहत प्रदेश में मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन हो रहा है. जब से कांग्रेस की सरकार आई है, किसानों की स्थिति सुधरी है.
'किसानों का ध्यान रख रही सरकार'
इस बार छत्तीसगढ़ में 90 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की जा रही है. किसानों को 23 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है. किसानों को समर्थन मूल्य से ज्यादा की राशि राज्य सरकार दे रही है. यह बड़ी उपलब्धि है.
'शिक्षा, स्वास्थ्य में अच्छा काम'
शिक्षा और स्वास्थ्य में भी बेहतर काम हुए हैं. सभी ब्लॉक मुख्यालय में इंग्लिश स्कूल खोले गए हैं. यह एक बड़ा कदम है. आदिवासियों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए वन विभाग के अंतर्गत 2500 से 4000 रुपये प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्राहकों को दिया जा रहा है.
'सबका ध्यान'
राम वन गमन पथ यात्रा के जरिये पर्यटन को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. जान जोखिम में डालकर काम करने वाले पत्रकारों को सम्मान निधि बढ़ाकर 5000 से 10000 कर दिया गया है.