ETV Bharat / state

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सूरजपुर में किसान न्याय योजना की शुरुआत - पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी

गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की है. इस दौरान जिले के कई जनप्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. इस योजना से जिले के कई किसानों को फायदा मिलेगा.

Kisan Nyaya Yojana in surajpur
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विधायक
author img

By

Published : May 22, 2020, 12:09 PM IST

Updated : May 22, 2020, 2:41 PM IST

सूरजपुर: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की है. गुरुवार को इस योजना की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई. इस दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रिमंडल के सदस्य समेत सूरजपुर के कांग्रेस नेता और विधायक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विधायक

किसान न्याय योजना के तहत किसानों के धान की जो बकाया राशि है उसका चार किस्तों में भुगतान किया जाएगा. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सूरजपुर जिले के खरीफ वर्ष 2019 में पंजीकृत 31 हजार 7 सौ 87 किसानों को भुगतान किया जाना है. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुताबिक खरीफ वर्ष 2019 में पंजीकृत किसानों को मोटे धान का 1 हजार 815 रुपए और पतले धान का 1 हजार 835 रुपए समर्थन मूल्य के हिसाब से भुगतान किया जाना है. इस हिसाब से कुल मिलाकर लगभग 2 सौ 94 करोड़ 92 हजार 8 सौ 31 रुपए का भुगतान किया जाना है. बता दें कि खरीफ वर्ष 2019 में धान और मक्के की फसल लगाने वाले किसानों को 10 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से अधिकतम सहायता राशि दी जानी है. इस राशि का भुगतान डीबीटी के जरिए किया जाएगा.

पढ़ें: राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ, किसानों को मिलेगी राहत

जनप्रिनिधि रहे मौजूद

योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में सूरजपुर जिले के प्रेमनगर से विधायक और सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मरावी, सूरजपुर नगरपालिका अध्यक्ष के.के.अग्रवाल और अन्य जनप्रतिनिधि, किसान और विभिन्न योजनाओं के हितग्राही भी वीडियो कांफ्रेसिंग से जुड़े.

सूरजपुर: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की है. गुरुवार को इस योजना की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई. इस दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रिमंडल के सदस्य समेत सूरजपुर के कांग्रेस नेता और विधायक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विधायक

किसान न्याय योजना के तहत किसानों के धान की जो बकाया राशि है उसका चार किस्तों में भुगतान किया जाएगा. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सूरजपुर जिले के खरीफ वर्ष 2019 में पंजीकृत 31 हजार 7 सौ 87 किसानों को भुगतान किया जाना है. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुताबिक खरीफ वर्ष 2019 में पंजीकृत किसानों को मोटे धान का 1 हजार 815 रुपए और पतले धान का 1 हजार 835 रुपए समर्थन मूल्य के हिसाब से भुगतान किया जाना है. इस हिसाब से कुल मिलाकर लगभग 2 सौ 94 करोड़ 92 हजार 8 सौ 31 रुपए का भुगतान किया जाना है. बता दें कि खरीफ वर्ष 2019 में धान और मक्के की फसल लगाने वाले किसानों को 10 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से अधिकतम सहायता राशि दी जानी है. इस राशि का भुगतान डीबीटी के जरिए किया जाएगा.

पढ़ें: राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ, किसानों को मिलेगी राहत

जनप्रिनिधि रहे मौजूद

योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में सूरजपुर जिले के प्रेमनगर से विधायक और सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मरावी, सूरजपुर नगरपालिका अध्यक्ष के.के.अग्रवाल और अन्य जनप्रतिनिधि, किसान और विभिन्न योजनाओं के हितग्राही भी वीडियो कांफ्रेसिंग से जुड़े.

Last Updated : May 22, 2020, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.