ETV Bharat / state

घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की निर्मम हत्या, पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार - BRUTALLY MURDERED WIFE

जशपुर में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

Husband brutally murdered wife
घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की निर्मम हत्या (ETV BHARAT CHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2025, 6:58 PM IST

जशपुर : जशपुर में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. आरोपी ने पत्नी की डंडे से पीटकर हत्या की थी और मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने हत्या की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है. ये पूरी घटना तुमना थाना क्षेत्र के गंझियाडीह फिंगिट पारा गांव की है.




आपसी विवाद ने लिया खूनी रूप : एसएसपी शशि मोहन सिंह के मुताबिक मृतिका अलका एक्का और उसके पति प्रताप एक्का के बीच आपसी विवाद चल रहा था. 16 फरवरी की सुबह मृतिका के साढ़ू विलियम लकड़ा को इस विवाद की जानकारी मिली. आरोपी के पिता सुखन एक्का ने विलियम लकड़ा को बताया कि अलका बिना बताए कई दिनों तक घर से बाहर था,जिसके वापस लौटने पर विवाद हो रहा है.

घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की निर्मम हत्या (Husband brutally murdered wife)



रिश्तेदार ने समझाने की कोशिश की : पुलिस के मुताबिक विलियम लकड़ा सुबह करीब 11 बजे आरोपी प्रताप एक्का के घर पहुंचा.इस दौरान दोनों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन प्रताप एक्का गुस्से में आ गया और अपनी पत्नी अलका के साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने प्रताप को रोकने की कोशिश की लेकिन प्रताप किसी की बात नहीं सुन रहा था. इसके बाद विलियम लकड़ा वहां से चला गया.उसी शाम विलियम को जानकारी मिली कि प्रताप ने अलका की बेरहमी से हत्या कर दी है.

घटना की जानकारी मिलते ही तुमला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रताप एक्का के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर उसे कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया-- शशि मोहन सिंह एसएसपी

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध करना स्वीकार कर लिया. इस दौरान प्रताप ने बताया कि पत्नी के बार-बार बिना बताए घर छोड़कर जाने से वो गुस्से में था. इसी आक्रोश में उसने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांस के डंडे को जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया हैं.


कांग्रेस शून्य की ओर अग्रसर, ईवीएम को दोष देना जनादेश का अपमान - अरुण साव


ढाई घंटे बाद आया वोटिंग का नंबर, कलेक्टर ने भी महसूस की अव्यवस्था, युवा बोले हमें चाहिए ऐसा लीडर

गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश करता केसली मतदान केंद्र, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के बीच भाईचारे की तस्वीर

जशपुर : जशपुर में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. आरोपी ने पत्नी की डंडे से पीटकर हत्या की थी और मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने हत्या की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है. ये पूरी घटना तुमना थाना क्षेत्र के गंझियाडीह फिंगिट पारा गांव की है.




आपसी विवाद ने लिया खूनी रूप : एसएसपी शशि मोहन सिंह के मुताबिक मृतिका अलका एक्का और उसके पति प्रताप एक्का के बीच आपसी विवाद चल रहा था. 16 फरवरी की सुबह मृतिका के साढ़ू विलियम लकड़ा को इस विवाद की जानकारी मिली. आरोपी के पिता सुखन एक्का ने विलियम लकड़ा को बताया कि अलका बिना बताए कई दिनों तक घर से बाहर था,जिसके वापस लौटने पर विवाद हो रहा है.

घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की निर्मम हत्या (Husband brutally murdered wife)



रिश्तेदार ने समझाने की कोशिश की : पुलिस के मुताबिक विलियम लकड़ा सुबह करीब 11 बजे आरोपी प्रताप एक्का के घर पहुंचा.इस दौरान दोनों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन प्रताप एक्का गुस्से में आ गया और अपनी पत्नी अलका के साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने प्रताप को रोकने की कोशिश की लेकिन प्रताप किसी की बात नहीं सुन रहा था. इसके बाद विलियम लकड़ा वहां से चला गया.उसी शाम विलियम को जानकारी मिली कि प्रताप ने अलका की बेरहमी से हत्या कर दी है.

घटना की जानकारी मिलते ही तुमला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रताप एक्का के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर उसे कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया-- शशि मोहन सिंह एसएसपी

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध करना स्वीकार कर लिया. इस दौरान प्रताप ने बताया कि पत्नी के बार-बार बिना बताए घर छोड़कर जाने से वो गुस्से में था. इसी आक्रोश में उसने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांस के डंडे को जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया हैं.


कांग्रेस शून्य की ओर अग्रसर, ईवीएम को दोष देना जनादेश का अपमान - अरुण साव


ढाई घंटे बाद आया वोटिंग का नंबर, कलेक्टर ने भी महसूस की अव्यवस्था, युवा बोले हमें चाहिए ऐसा लीडर

गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश करता केसली मतदान केंद्र, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के बीच भाईचारे की तस्वीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.