सूरजपुर: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नाबालिग की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग एक नाबालिग युवक को खेत में बांधकर बेरहमी से पीट रहे हैं. हालांकि इस घटना की शिकायत पुलिस से कर दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पूरा मामला जयनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव का है. यहां एक नाबालिक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए कुछ लोग उसे खेत में ले जाकर पीट रहे हैं.
आरोपियों ने नाबालिग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पिटाई के बाद पीड़ित इतना डरा हुआ था कि, उसने थाने में शिकायत तक दर्ज नहीं कराई. लेकिन वीडियो सामने आने के बाद उसके परिजनों ने जयनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने सभी लोगों पर केस दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
चपरासी ने छात्र को बेरहमी से पीटा, बच्चे ने मांगा था खाना
सूरजपुर जिले में यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद भी पुलिस घटनाओं से सबक नहीं ले रही है. पुलिस को पिटाई का वीडियो मिल चुका है लेकिन अभी तक आरोपियों का कुछ पता नहीं चल सका है. इससे साफ नजर आ रहा है कि सूरजपुर जिले में 'दबंगों का राज' है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है.
वहीं एएसपी हरीश राठौर ने बताया कि, आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्दी आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एएसपी के मुताबिक सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.