सूरजपुर: शहर में हेमंत साहू की मृत्यु एक महीने पहले हुई थी, जिस मामले को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इस केस में मृतक की पत्नी ने पति की हत्या किए जाने की आशंका जताई थी. हादसे के कई दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से परेशान परिजन कोतवाली के सामने धरने पर बैठकर इंसाफ की मांग करने लगे. इसकी जानकारी केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को हुई.
सूचना मिलते ही मंत्री रेणुका सिंह ने मृतक के परिवारवालों से मुलाकात की और इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया. रेणुका सिंह ने कहा कि वे उनके साथ हर परिस्थिति में खड़ी रहेंगी और उन्हें भरपूर सहयोग देंगी.
मंत्री रेणुका सिंह ने एसपी को दिए निष्पक्ष जांच के करने के आदेश
मंत्री रेणुका सिंह ने इसके लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा से मुलाकात की. उनसे इस मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद उन्हें निष्पक्ष जांच के लिए कहां है. पुलिस अधीक्षक भी देर रात मृतक के परिवार से मिले और टीम गठित कर जांच करने की बात कही. एसपी ने परिजनों को आश्वासन देते हुए हड़ताल खत्म करने कहा. मृतक के परिजनों को एसपी ने आश्वस्त किया की इस केस की निष्पक्ष जांच की जाएगी. जिसके लिए पुलिस की अलग से टीम गठित की गई है. पुलिस के आश्वासन के बाद परिजनों ने आंदोलन समाप्त कर दिया.
साहू समाज के पदाधिकारियों ने की इंसाफ की मांग
साहू समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी रामकृपाल साहू, कलेश्वर साहू और गैबी नाथ साहू ने भी मौके पर उपस्थित होकर एसपी से हेमंत के परिवार को न्याय दिलाने की गुहार लगाई. पुलिस अधिक्षक ने कहा है कि हेमंत के मौत की एक-एक बिंदू पर जांच की जाएगी. अगर केस हत्या का है, तो कोई भी दोषी नहीं बख्शे जाएंगे.
पढ़ें- सूरजपुर: रेलवे ट्रैक पर मिली थी पति की कटी हुई लाश, पत्नी ने जताई हत्या की आशंका
सूरजपुर नगर पालिका में प्लेसमेंट कर्मचारी के रूप में पानी फिल्टर में काम करने वाले मृतक हेमंत साहू कि लाश 31 जुलाई को सूरजपुर रेलवे स्टेशन के आगे बिशुनपुर रेलवे ट्रैक में मिली थी. हेमंत की पत्नी ने अपने पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाया था.