सूरजपुर : जिले में नगर पालिका परिषद सूरजपुर के तरफ से जिले में संक्रमण को देखते हुए फॉकिंग कराई जा रही है, जिससे कोरोना के संक्रमण और अन्य बीमारियों से बचा जा सके.
दरअसल कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सूरजपुर नगर पालिका की ओर से विभिन्न गतिविधियां की जा रही है. जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन ने बताया कि, सार्वजनिक स्थलों सहित गली, मोहल्ले और वार्डों पर दवा का छिड़काव किया जा रहा है.
कर्मचारियों को दी गई सख्त हिदायत
इसके तहत बस स्टैंड, जेल सेंटर, सार्वजनिक बस स्टैंड समेत अन्य स्थलों पर दवा का छिड़काव किया जा रहा हैं. वहीं साफ-सफाई के लिए भी जागरुकता फैलाई जा रही हैं और कार्मचारियों को भी सख्त हीदायत दी गई है.
किया जा रहा दवा का छिड़काव
कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर सभी सफाईकर्मी पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं. पूरे दिन सफाई करने के बाद शाम में दवा का छिड़काव किया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस के साथ मच्छर से भी लोगों को निजात मिल सके.