कोरिया: जनकपुर थाना के देवगढ़ (छपरापारा) में बुधवार को एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिससे इलाके में हड़कंप मचा गया है . घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई.
पंखे से लटककर की खुदकुशी
फांसी लगाने की घटना की जानकारी जब परिजनों को लगी तो उन्होंने सरपंच को मामले से अवगत कराया. जिसके बाद सरपंच ने जनकपुर थाना में घटना की शिकायत की. जानकारी के मुताबिक मृतक पुरुषोत्तम बैगा देवगढ़ के ही छपरापारा का निवासी था. वहीं महिला भगवानपुर की रहने वाली बताई जा रही है. दोनों ने प्रधानमंत्री आवास में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को घर से बाहर निकाला और पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
शादीशुदा था पुरुषोत्तम
मामले की जांच का पता चला कि महिला पुरुष एक दूसरे से प्रेम करते थे. पुरुषोत्तम की पहले से ही शादी हो चुकी थी और उसकी पत्नी साथ में रहती थी. पुरुषोत्तम की पत्नी ने बताया कि पुरुषोत्तम ने उसे मारने की कोशिश की. जिसके बाद वह बचने के लिए घर से बाहर भाग गई. इसके बाद ही पुरुषोत्तम और उसकी प्रेमिका ने कमरें में फांसी लगा ली. मृतक की पत्नी ने बताया कि घटना के समय घर के सभी लोग मजदूरी करने गए थे. परिजनों ने बताया कि पुरुषोत्तम आए दिन घर से भाग जाता था और गुमसुम भी रहता था. पुलिस ने अपराध दर्ज कर प्राथमिक जांच शुरू कर दी है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.