ETV Bharat / state

सूरजपुर: लॉकडाउन में मिली ढील, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगी दुकानें

सूरजपुर में लॉकडाउन में ढील दी गई है, अब सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक दुकानें खुलेंगी, पहले दुकानें सुबह 9 बजे खुलकर शाम 7 बजे तक बंद होती थी.

lockdown has been relaxed in surajpur
लॉकडाउन में मिली ढील
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 12:05 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 1:35 PM IST

सूरजपुर: प्रशासन ने जिले में लॉकडाउन में ढील देते हुए दुकानों के खुलने और बंद होने के समय को बढ़ा दिया है. अब दुकानें सुबह 7 बजे से खुलेंगी और रात 9 बजे तक बंद होंगी. पहले दुकानें सुबह 9 बजे खुलकर शाम 7 बजे तक बंद होती थी.

लॉकडाउन में मिली ढील

शनिवार को बंद रहेगा मार्केट

शनिवार को जिले की सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी. श्रम विभाग ने आदेश जारी किया है. जिसके बाद नगर पालिका ने हर शनिवार को सभी दुकानदारों को अपनी दुकानें पूरी तरह बंद रखने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले लॉकडाउन के चौथे चरण में सभी दिनों में दुकानें खोलने के निर्देश जारी किए गए थे, जिसके तहत पूरे जिले में हफ्ते भर सभी दुकानें खुल रही थी.

वन मंत्री ने हाथियों की मौत को लेकर जांच टीम का किया गठन, एक महीने में मांगी रिपोर्ट

गुमास्ता एक्ट के तहत बंद रहेंगी सभी दुकानें

श्रम अधिकारी ने गुमास्ता एक्ट के तहत राज्य शासन के निर्देशानुसार हफ्ते में 1 दिन सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है. इसके लिए नगर पालिका को आदेश का पालन कराने के निर्देश दिए हैं. मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र के 5 किलोमीटर परिधि में संचालित दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. इसके उल्लंघन पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है.


सूरजपुर: इस दिव्यांग को है सरकारी मदद की आस, सारे दावे खोखले साबित

क्या है गुमास्ता एक्ट

मप्र दुकान एवं स्थापना अधिनियम, 1958 की धारा 13 (1) के अंतर्गत प्रावधान है कि गुमास्ता कानून के तहत हफ्ते के एक दिन सभी दुकानदारों को अपनी दुकान बंद रखनी होगी. साथ ही दुकान या संस्था में काम कर रहे कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश भी देना होगा.


सूरजपुर में 7 एक्टिव केस

बता दें कि जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हो गई है, जिनमें से 7 पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 7 है. 11 जून को सूरजपुर के जजावल के राहत कैंप में कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई थी. युवक कुछ दिन पहले ही मुंबई से लौटा है, जिसे सूरजपुर के ग्राम पर्री के पास लाइवलीहुड कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया था.

छत्तीसगढ़ में 1400 के पार कोरोना पॉजिटिव केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब तक प्रदेश में 1400 से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसेज 895 के पार हैं. प्रदेश में कोविड-19 से 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें- सूरजपुर: कोरोना संक्रमण के डर से मंदिर बंद करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

देश में अब तक 8834 लोगों की हो चुकी है मौत

वहीं अगर पूरे देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों की बात की जाए, तो यहां अब तक 8,884 लोगों की मौत हो चुकी है. देशभर में संक्रमित लोगों की संख्या 3 लाख से ज्यादा हो गई है. कुल 1,45,779 एक्टिव केस हैं, जबकि 154,330 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

सूरजपुर: प्रशासन ने जिले में लॉकडाउन में ढील देते हुए दुकानों के खुलने और बंद होने के समय को बढ़ा दिया है. अब दुकानें सुबह 7 बजे से खुलेंगी और रात 9 बजे तक बंद होंगी. पहले दुकानें सुबह 9 बजे खुलकर शाम 7 बजे तक बंद होती थी.

लॉकडाउन में मिली ढील

शनिवार को बंद रहेगा मार्केट

शनिवार को जिले की सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी. श्रम विभाग ने आदेश जारी किया है. जिसके बाद नगर पालिका ने हर शनिवार को सभी दुकानदारों को अपनी दुकानें पूरी तरह बंद रखने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले लॉकडाउन के चौथे चरण में सभी दिनों में दुकानें खोलने के निर्देश जारी किए गए थे, जिसके तहत पूरे जिले में हफ्ते भर सभी दुकानें खुल रही थी.

वन मंत्री ने हाथियों की मौत को लेकर जांच टीम का किया गठन, एक महीने में मांगी रिपोर्ट

गुमास्ता एक्ट के तहत बंद रहेंगी सभी दुकानें

श्रम अधिकारी ने गुमास्ता एक्ट के तहत राज्य शासन के निर्देशानुसार हफ्ते में 1 दिन सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है. इसके लिए नगर पालिका को आदेश का पालन कराने के निर्देश दिए हैं. मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र के 5 किलोमीटर परिधि में संचालित दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. इसके उल्लंघन पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है.


सूरजपुर: इस दिव्यांग को है सरकारी मदद की आस, सारे दावे खोखले साबित

क्या है गुमास्ता एक्ट

मप्र दुकान एवं स्थापना अधिनियम, 1958 की धारा 13 (1) के अंतर्गत प्रावधान है कि गुमास्ता कानून के तहत हफ्ते के एक दिन सभी दुकानदारों को अपनी दुकान बंद रखनी होगी. साथ ही दुकान या संस्था में काम कर रहे कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश भी देना होगा.


सूरजपुर में 7 एक्टिव केस

बता दें कि जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हो गई है, जिनमें से 7 पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 7 है. 11 जून को सूरजपुर के जजावल के राहत कैंप में कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई थी. युवक कुछ दिन पहले ही मुंबई से लौटा है, जिसे सूरजपुर के ग्राम पर्री के पास लाइवलीहुड कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया था.

छत्तीसगढ़ में 1400 के पार कोरोना पॉजिटिव केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब तक प्रदेश में 1400 से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसेज 895 के पार हैं. प्रदेश में कोविड-19 से 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें- सूरजपुर: कोरोना संक्रमण के डर से मंदिर बंद करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

देश में अब तक 8834 लोगों की हो चुकी है मौत

वहीं अगर पूरे देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों की बात की जाए, तो यहां अब तक 8,884 लोगों की मौत हो चुकी है. देशभर में संक्रमित लोगों की संख्या 3 लाख से ज्यादा हो गई है. कुल 1,45,779 एक्टिव केस हैं, जबकि 154,330 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Last Updated : Jun 13, 2020, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.