सूरजपुर: जिले में बर्ड फ्लू को लेकर पशुधन विभाग अलर्ट पर है. बालोद में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद सूरजपुर जिले में आए दिन सोशल मीडिया में बर्ड फ्लू की अफवाह खबर जमकर वायरल हो रही है. जिससे जिले में पोल्ट्री व्यवसाय काफी प्रभावित हो रहा है. जिले के पशुधन विभाग के उपसंचालक ने बताया कि जिले में बर्ड फ्लू अभी नहीं है. अफवाहों से बचने की सलाह दी हैं.
सोशल मीडिया में बर्ड फ्लू की अफवाह
दरअसल सोशल मीडिया में बर्ड फ्लू की अफवाह फैलाई जा रही है. जिससे चिकन मार्केट का व्यवसाय मंदा पड़ा हुआ है. पशुधन विभाग के उपसंचालक ने बताया कि जिले में अभी बर्ड फ्लू ने दस्तक नहीं दी है. सोशल मीडिया में कौवे की मौत के मामले फर्जी हैं.पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों की मौत की बात भी सिर्फ अफवाह है. पोल्ट्री व्यवसायियों की बैठक लेकर बर्ड फ्लू से संबंधित जानकारियां दी गई है. रोजाना पोल्ट्री फॉर्म और पशु पक्षियों पर निगरानी रखी जा रही है.
पढ़ें: बीजापुर में बर्ड फ्लू की आहट: 45 मैना, 3 कौवों की मौत
चिकन व्यवसाय में 50 प्रतिशत की गिरावट
जिले में बर्ड फ्लू को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति है. जहां लोग फ्लू के कारण चिकन मार्केट से दूरी बनाए हुए हैं, जिससे चिकन मार्केट में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है. ऐसे में सोशल मीडिया में आ रहे हैं अफवाह से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
पढ़ें: दंतेवाड़ा में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद बीजापुर में हाई अलर्ट
राज्य में बढ़ते बर्ड फ्लू के मामलों को देखते हुए भोपालपटनम एसडीएम उमेश कुमार पटेल ने सीमा पर मुर्गी और पोल्ट्री के निगरानी रखने का आदेश जारी किया है. इसके मद्देनजर तेलंगाना और महाराष्ट्र की ओर से मुर्गी और पोल्ट्री के उत्पाद के परिवहन पर पाबंदी लगा दी गई है.