सूरजपुर: कलेक्टर रणवीर शर्मा ने लाइवलीहुड हॉस्टल (परी) को पूरे तरीके से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. सूरजपुर जिले में एक श्रमिक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात बरतते हुए, सुरक्षा व्यवस्था के तहत स्वास्थ्य विभाग ने कलेक्टर को प्रतिवेदन सौंपा, जिसमें कलेक्टर रणवीर शर्मा को गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ जिले को पूर्ण रूप से कंटेंटमेंट जोन घोषित करने का जिक्र किया गया है.
कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कंटेंटमेंट जोन में रहने वाले जो भी लोग हैं, वो सभी अपने-अपने कमरे में ही रहें. बाहर के कोई भी व्यक्ति इस कंटेंटमेंट जोन में कोविड-19 को लेकर शासकीय काम को छोड़कर किसी भी प्रकार के बाहरी व्यक्ति के आने- जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.
पढ़ें:COVID-19 UPDATE:छत्तीसगढ़ में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 950 के पार
बता दें कि, दूसरे प्रदेशों से आए मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. इसके लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर मे व्यवस्था की गई है. ताकि इन्हें किसी प्रकार से कोई दिक्कत न हो. छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में अब तक 950 से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल 712 एक्टिव केस हैं और 259 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. शनिवार देर रात प्रदेश में कोरोना के 52 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें AIIMS रायपुर का एक डॉक्टर और लैब टेक्निशियन शामिल है.