ETV Bharat / state

केनापारा का कोल माइन बना पर्यटन का गढ़, दूर-दूर से पहुंच रहे सैलानी - दूर-दूर से आते सैलानी

सूरजपुर का केनापारा क्षेत्र खूबसूरत पर्यटन स्थल बनकर उभर रहा है. इसके साथ ही यहां महिला स्वसहायता समूह इस पर्यटन स्थल में तमाम सुविधाएं देकर पैसे कमा रही हैं और अपना भविष्य संवार रही हैं. इस पर्यटन स्थल का आनंद उठाने दूर-दूर से सैलानी आते हैं.

Kenapara region beautiful tourism
केनापारा बना पर्यटन का गढ़
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 3:28 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 5:50 PM IST

सूरजपुर: जिले का केनापारा क्षेत्र खूबसूरत पर्यटन स्थल बनकर उभर रहा है. इसके साथ ही यहां महिला स्वसहायता समूह इस पर्यटन स्थल में तमाम सुविधाएं देकर पैसे कमा रही हैं और अपना भविष्य संवार रही हैं. इस पर्यटन स्थल का आनंद उठाने दूर-दूर से सैलानी आते हैं, क्योंकि यहां का नजारा किसी हिल स्टेशन से कम नहीं है.

पर्यटन स्थल बनकर उभर रहा केनापारा

प्राचीन धार्मिक स्थलों को संजोए सूरजपुर में कई पर्यटन स्थल हैं. ऐसे में पर्यटन स्थलों को स्वरूप देने के अभाव में जिले के लोग दूसरे पर्यटन स्थलों में जाने को मजबूर थे. इसके बाद मार्च 2019 में जिला प्रशासन ने केनापारा में SECL के बंद पड़े खुले खदान जो कि जलाशय मे तब्दील हो चुका था उसे पर्यटन स्थल बनाने की पहल की.

आज नजारा यह है कि यह स्थल किसी हिल स्टेशन से कम नहीं है. जहां पर्यटन स्थल बनाने के लिए बोटिंग और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की व्यवस्था की गई है. वहीं गांव के महिला समूह को संचालन का जिम्मा भी सौंप दिया गया है. जहां जलाशय के बीच में ही नई पद्धति से केज में मछली पालन भी किया जा रहा है. जिससे महिला समूह की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है.
इसके साथ ही मछली पालन, बोटिंग और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की जानकारी मिलने के बाद दूर-दराज के भी पर्यटक भी सूरजपुर पहुंच रहे हैं.


एक ओर जल-जंगल से घिरे सूरजपुर में पर्यटन की अपार संभावनाए हैं, वहीं दूसरी तरफ ध्यान न देने की वजह से पर्यटन स्थल विकसित नहीं हो रहे हैं. ऐसे में केनापारा की महिला समूह की लगन और मेहनत से पर्यटक काफी खुश हैं. चारों तरफ पहाड़ों से घिरे जलाशय में बोट चलाने का काम 12 महिलाएं करती हैं.


नए साल की शुरुआत में पर्यटकों की बढ़ती संख्या महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही है. इतना ही नहीं दो महीने पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी केनापारा में बोटिंग का लुत्फ उठा चुके हैं. सीएम ने महिला चालकों की तारीफ भी की थी.

वहीं दूसरे क्षेत्रो से पहुंचने वाले पर्यटकों का मानना है कि कुछ विकास और होने के बाद सूरजपुर का केनापारा बेहतरीन पर्यटन स्थल के रुप में प्रदेश मे पहचान बन सकता है. कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि जल्द ही केनापारा समेत और भी पर्यटन स्थलों का विकास किया जाएगा.


एक तरफ महिलाओं को सशक्त करने का काम केनापारा पर्यटन स्थल कर रहा है, तो वहीं महंगे हिल स्टेशन जैसी जगहों पर जाने वाले लोग नए साल का जश्न यहीं मनाते नजर आए.

सूरजपुर: जिले का केनापारा क्षेत्र खूबसूरत पर्यटन स्थल बनकर उभर रहा है. इसके साथ ही यहां महिला स्वसहायता समूह इस पर्यटन स्थल में तमाम सुविधाएं देकर पैसे कमा रही हैं और अपना भविष्य संवार रही हैं. इस पर्यटन स्थल का आनंद उठाने दूर-दूर से सैलानी आते हैं, क्योंकि यहां का नजारा किसी हिल स्टेशन से कम नहीं है.

पर्यटन स्थल बनकर उभर रहा केनापारा

प्राचीन धार्मिक स्थलों को संजोए सूरजपुर में कई पर्यटन स्थल हैं. ऐसे में पर्यटन स्थलों को स्वरूप देने के अभाव में जिले के लोग दूसरे पर्यटन स्थलों में जाने को मजबूर थे. इसके बाद मार्च 2019 में जिला प्रशासन ने केनापारा में SECL के बंद पड़े खुले खदान जो कि जलाशय मे तब्दील हो चुका था उसे पर्यटन स्थल बनाने की पहल की.

आज नजारा यह है कि यह स्थल किसी हिल स्टेशन से कम नहीं है. जहां पर्यटन स्थल बनाने के लिए बोटिंग और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की व्यवस्था की गई है. वहीं गांव के महिला समूह को संचालन का जिम्मा भी सौंप दिया गया है. जहां जलाशय के बीच में ही नई पद्धति से केज में मछली पालन भी किया जा रहा है. जिससे महिला समूह की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है.
इसके साथ ही मछली पालन, बोटिंग और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की जानकारी मिलने के बाद दूर-दराज के भी पर्यटक भी सूरजपुर पहुंच रहे हैं.


एक ओर जल-जंगल से घिरे सूरजपुर में पर्यटन की अपार संभावनाए हैं, वहीं दूसरी तरफ ध्यान न देने की वजह से पर्यटन स्थल विकसित नहीं हो रहे हैं. ऐसे में केनापारा की महिला समूह की लगन और मेहनत से पर्यटक काफी खुश हैं. चारों तरफ पहाड़ों से घिरे जलाशय में बोट चलाने का काम 12 महिलाएं करती हैं.


नए साल की शुरुआत में पर्यटकों की बढ़ती संख्या महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही है. इतना ही नहीं दो महीने पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी केनापारा में बोटिंग का लुत्फ उठा चुके हैं. सीएम ने महिला चालकों की तारीफ भी की थी.

वहीं दूसरे क्षेत्रो से पहुंचने वाले पर्यटकों का मानना है कि कुछ विकास और होने के बाद सूरजपुर का केनापारा बेहतरीन पर्यटन स्थल के रुप में प्रदेश मे पहचान बन सकता है. कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि जल्द ही केनापारा समेत और भी पर्यटन स्थलों का विकास किया जाएगा.


एक तरफ महिलाओं को सशक्त करने का काम केनापारा पर्यटन स्थल कर रहा है, तो वहीं महंगे हिल स्टेशन जैसी जगहों पर जाने वाले लोग नए साल का जश्न यहीं मनाते नजर आए.

Intro:सूरजपुर - नए साल के शुरुआत का जश्न मनाते लोगो के चेहरे कि खुशी दे रही गांव कि महिलाओ को आर्थिक मजबुती,,,ऐसा नजारा है सूरजपुर जिले के पर्यटन स्थल केनापारा का जहां गांव कि महिला समुह के संचालन मे पर्यटन स्थल का नजारा किसी हिल स्टेशन से कम नही है,,,,Body:प्राचिन धार्मिक स्थलो को संजोय सूरजपुर जिले मे कई स्थल मिल जाएगे ,,,ऐसे मे पर्यटन स्थलो को स्वरुप देने के अभाव मे पर्यटको के लिए मायुशी ही रहती थी,,,और जिले के लोगो को दुसरे क्षेत्रो के पर्यटन स्थलो मे जाना मजबुरी था,, लेकिन मार्च 2019 मे जिला प्रशासन ने केनापारा मे एस ई सी एल के बंद पङे खुले खदान जो कि जलाशय मे तब्दील हो चुका था उसे पर्यटन स्थल बनाने कि पहल कि ,,,और आज नजारा यह है कि यह स्थल किसी हिल स्टेशन से कम नही है,,जहां पर्यटन स्थल बनाने के लिए बोटींग , फ्लोटींग रेस्टोरेंट कि व्यवस्था कि गई है साथ ही गांव कि महिला समुह को संचालन का जिम्मा भी सौंप दिया है,,,जहां जलाशय के बीच मे ही नई पद्धती से केज मे मत्सय पालन भी किया जा रहा है,,,और महिला समुह कि आर्थिक स्थिति मजबुत हो रही है,,,जहां मछली पालन ,बोटींग और फ्लोटींग रेस्टोरेंट कि जानकारी लगने के बाद दुर दराज के भी पर्यटक सूरजपुर पहुंच रहे है,,,,

बाईट-1- पितांबर साहु,,,सहायक,,महिला समुह
बाईट-2-सुधाकर बिसेन,,सहायक मत्सय अधिकारी सूरजपुर
बाईट-3- दीपक सोनी,,,कलेक्टर सूरजपुर

एक ओर जल जंगल से घीरे सूरजपुर मे पर्यटन कि अपार संभावनाए है,,,लेकिन विकास के अभाव मे पर्यटन स्थल विकसीत नही हो रहे ,,,ऐसे मे केनापारा कि महिला समुह के लगन और मेहनत से पर्यटक काफी खुश है,,,चारो ओर पहाङो से घिरे जलाशय मे बोटींग चलाने का काम 12 महिलाए मिलकर करती है,,,और नए साल के शुरुआत मे पर्यटको कि बढती संख्या महिलाओ कि आर्थिक स्थिति मजबुत कर रही है,,,इतना ही नही दो माह पुर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेस बघेल भी केनापारा मे बोटींग का लुत्फ उठा चुके है,,,और महिला चालको कि तारीफ भी किए,,,वही दुसरे क्षेत्रो से पहुंचने वाले पर्यटको का मानना है कि कुछ विकास और होने के बाद सूरजपुर के बेहतरीन पर्यटन स्थल के रुप मे प्रदेश मे पहचान बन सकता है,,,जहां कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि जल्द ही केनापारा समेत और भी पर्यटन स्थलो का विकास किया जाएगा,,,

बाईट-4- उषा रजक,,,बोट चालक,, महिला समुह
बाईट-5 - दीपक अग्रवाल,,,पर्यटक,,,अंबिकापुर
बाईट-6- दीपक सोनी,,,कलेक्टर सूरजपुर



Conclusion:बहरहाल एक ओर महिलाओ को सशक्त करने का काम केनापारा पर्यटन स्थल कर रहा है,,तो वही महंगे हिल स्टेशन जैसे जगहो पर जाने वाले लोग नए साल का जश्न केनापारा पर्यटन स्थल मे मनाते नजर आ रहे है,,,,
Last Updated : Jan 7, 2020, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.