ETV Bharat / state

सूरजपुर: विश्रामपुर का जेट हॉस्टल कंटेनमेंट जोन घोषित - chhattisgarh corona update news

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा होते जा रहा है. विश्रामपुर में एसईसीएल कर्मचारी समेत परिवार के 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने बाद जेट हॉस्टल कॉन्टिनेंटल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

Sanitation in Containment Zone
कंटेनमेंट जोन को किया गया सैनिटाइज
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 4:08 PM IST

सूरजपुर: विश्रामपुर में एसईसीएल के जेट हॉस्टल कॉन्टिनेंटल में 2 दिन पहले एसईसीएल कर्मचारी समेत परिवार के 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद प्रशासन ने इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इसके अलावा पूरे इलाके के साथ जेट हॉस्टल को सैनिटाइज किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने 8 परिवार के 18 सदस्यों को भी क्वॉरेंटाइन किया है.

कोरोना पॉजिटिव पाए गए कॉलरी कर्मचारी के परिवार 28 जून को बेटी की शादी समारोह में शामिल होने निजी वाहन से भोपाल गए थे, जहां से वे 1 जुलाई को परिवार के 12 सदस्यों के साथ वापस लौटे थे. जिसकी सूचना मिलने पर स्वास्थ विभाग की टीम कॉलोनी पहुंच इन सभी सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी थी. वहीं 6 अन्य सदस्यों को सार्वजानिक क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा था. सोमवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर के 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिन्हें इलाज के लिए सूरजपुर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है.

गाइडलाइन को पालन करने का निर्देश

स्वास्थ्य विभाग ने कॉलोनी को सैनिटाइज करने के साथ ही वहां रहने वाले सभी लोगों से सावधानी बरतने की हिदायत दी है. उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन की ओर से जारी गाइडलाइन को पालन करने का निर्देश दिया है. इसके आलावा प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन के नियमों के उल्लंघन करने पर लोगों को कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

पढ़ें:-सूरजपुर:सोनोग्राफी की सुविधा मिलने से गर्भवती महिलाओं को हो रही सहूलियत

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा होते जा रहा है. बुधवार देर रात प्रदेश में 100 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हजार 500 से ज्यादा हो गई है. जिनमें 677 एक्टिव केस हैं. वहीं कोरोना वायरस से 15 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है कि छत्तीसगढ़ में मौत का आंकड़ा अन्य राज्यों के मुकाबले कम है.

सूरजपुर: विश्रामपुर में एसईसीएल के जेट हॉस्टल कॉन्टिनेंटल में 2 दिन पहले एसईसीएल कर्मचारी समेत परिवार के 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद प्रशासन ने इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इसके अलावा पूरे इलाके के साथ जेट हॉस्टल को सैनिटाइज किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने 8 परिवार के 18 सदस्यों को भी क्वॉरेंटाइन किया है.

कोरोना पॉजिटिव पाए गए कॉलरी कर्मचारी के परिवार 28 जून को बेटी की शादी समारोह में शामिल होने निजी वाहन से भोपाल गए थे, जहां से वे 1 जुलाई को परिवार के 12 सदस्यों के साथ वापस लौटे थे. जिसकी सूचना मिलने पर स्वास्थ विभाग की टीम कॉलोनी पहुंच इन सभी सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी थी. वहीं 6 अन्य सदस्यों को सार्वजानिक क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा था. सोमवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर के 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिन्हें इलाज के लिए सूरजपुर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है.

गाइडलाइन को पालन करने का निर्देश

स्वास्थ्य विभाग ने कॉलोनी को सैनिटाइज करने के साथ ही वहां रहने वाले सभी लोगों से सावधानी बरतने की हिदायत दी है. उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन की ओर से जारी गाइडलाइन को पालन करने का निर्देश दिया है. इसके आलावा प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन के नियमों के उल्लंघन करने पर लोगों को कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

पढ़ें:-सूरजपुर:सोनोग्राफी की सुविधा मिलने से गर्भवती महिलाओं को हो रही सहूलियत

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा होते जा रहा है. बुधवार देर रात प्रदेश में 100 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हजार 500 से ज्यादा हो गई है. जिनमें 677 एक्टिव केस हैं. वहीं कोरोना वायरस से 15 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है कि छत्तीसगढ़ में मौत का आंकड़ा अन्य राज्यों के मुकाबले कम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.