सूरजपुरः विकासखंड भैयाथान सहित सभी धान खरीदी केंद्रों में धान का अंबार लगा हुआ है, लेकिन धान का उठाव एकदम सुस्त होने के कारण अब-तक नाम मात्र का ही धान उठाव हो पाया है. प्रशासन के इस नियम से समितियों के धान खरीदी प्रभारी काफी चिंतित हैं.
धान उठाव को लेकर प्रशासन सुस्त
भैयाथान विकासखंड अंतर्गत भैयाथान, केवरा, बंजा, शिवप्रसाद नगर धान खरीदी केंद्रों में कुल 2 लाख 17 हजार 260.2 क्विंटल धान खरीदी हुई है. जिसमें केंद्रों से मात्र 1 लाख 7 हजार 244.4 क्विंटल धान का उठाव हुआ है. इस सत्र में बड़ी मात्रा में धान खरीदी होने के बाद भी धान उठाव को लेकर प्रशासन सुस्त है. अभी तक काफी धीमी गति से धान का उठाव किया गया है. जिससे धान खरीदी केंद्रों में धान का अंबार लगा हुआ है.
पढ़ें- धान खरीदी के लिए किसान ने कलेक्टर से लगाई गुहार
बेमौसम बारिश से धान भीगने की चिंता
बेमौसम बारिश से धान भीगने की भी चिंता सता रही है. खरीदी बंद होने के बाद चोरी की भी संभावनाएं बढ़ गई है. इसे लेकर खरीदी प्रभारी काफी चिंतित है. कुछ समितियों को छोड़ दिया जाए तो अमूमन सभी समितियों में धान की शॉर्टेज बता दी जाती है.