ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर: बेसहारा को मिला सहारा, प्रशासन ने ली सुध - बेसहारा को मिला सहारा

नगर के वार्ड क्रमांक 7 निवासी स्व बाबूलाल देवांगन की पत्नी गुजरहिन देवांगन अपने परिवार और समाज से अलग होकर खानाबदोश का जीवन जीने लगी. इस मामले को ETV भारत ने उठाया और खबर के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाया.

पीड़ित महिला
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 9:03 PM IST

Updated : Jun 10, 2019, 9:19 PM IST

सूरजपुर: ETV भारत की खबर का एक बार फिर सकारात्मक असर हुआ है. एक बेसहारा को सहारा मिला है. परिवार, समाज और प्रशासनिक उपेक्षा की शिकार, सड़क पर गुजारा कर रही एक महिला को अब आश्रय मिल गया है. खबर दिखाए जाने के बाद कलेक्टर ने महिला को सखी सेंटर भेज दिया.

ETV भारत की खबर का असर

दरअसल नगर के वार्ड क्रमांक 7 निवासी स्व बाबूलाल देवांगन की पत्नी गुजरहिन देवांगन अपने परिवार और समाज से अलग होकर खानाबदोश का जीवन जीने लगी. स्थानीय अग्रसेन चौक व थाना के आस-पास अपना आशियाना बना कर गुजर-बसर करने लगी. इस मामले को ETV भारत ने उठाया और खबर के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाया.

महिला की सुध लेकर उसे राहत देने के निर्देश
जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने इस मामले में सकारात्मक पहल की. उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को महिला की सुध लेकर उसे राहत देने के निर्देश दिए. जिस पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी मुक्तानंद खूटे ने सखी वन स्टॉप सेंटर की टीम को सक्रिय किया. टीम पीड़ित महिला को सखी सेंटर लेकर पहुंची.

मनोरोग से पीड़ित है महिला
सखी सेंटर में पीड़ित महिला से पूछताछ की गई और शहर के अंदर ही निवास करने वाले उसके पुत्र कैलाश देवांगन को भी बुलाया. दोनों से बातचीत करने के बाद उन्हें पता चला कि वह मनोरोग से भी पीड़ित है. कोर्ट की अनुमति के बाद उसे मनोरोग चिकित्सालय सेंदरी भेजा जाएगा.

सूरजपुर: ETV भारत की खबर का एक बार फिर सकारात्मक असर हुआ है. एक बेसहारा को सहारा मिला है. परिवार, समाज और प्रशासनिक उपेक्षा की शिकार, सड़क पर गुजारा कर रही एक महिला को अब आश्रय मिल गया है. खबर दिखाए जाने के बाद कलेक्टर ने महिला को सखी सेंटर भेज दिया.

ETV भारत की खबर का असर

दरअसल नगर के वार्ड क्रमांक 7 निवासी स्व बाबूलाल देवांगन की पत्नी गुजरहिन देवांगन अपने परिवार और समाज से अलग होकर खानाबदोश का जीवन जीने लगी. स्थानीय अग्रसेन चौक व थाना के आस-पास अपना आशियाना बना कर गुजर-बसर करने लगी. इस मामले को ETV भारत ने उठाया और खबर के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाया.

महिला की सुध लेकर उसे राहत देने के निर्देश
जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने इस मामले में सकारात्मक पहल की. उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को महिला की सुध लेकर उसे राहत देने के निर्देश दिए. जिस पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी मुक्तानंद खूटे ने सखी वन स्टॉप सेंटर की टीम को सक्रिय किया. टीम पीड़ित महिला को सखी सेंटर लेकर पहुंची.

मनोरोग से पीड़ित है महिला
सखी सेंटर में पीड़ित महिला से पूछताछ की गई और शहर के अंदर ही निवास करने वाले उसके पुत्र कैलाश देवांगन को भी बुलाया. दोनों से बातचीत करने के बाद उन्हें पता चला कि वह मनोरोग से भी पीड़ित है. कोर्ट की अनुमति के बाद उसे मनोरोग चिकित्सालय सेंदरी भेजा जाएगा.

Intro:सूरजपुर

एंकर - फिर हुआ ETV भारत के खबर का असर,,,, स्ट्रीट लाइट के नीचे गुजारा करने वाली उपेक्षित महिला पर पड़ी प्रशासन की नजर…..

सखी सेंटर में मिला आसरा…. इलाज के लिए भेजेंगे मनोरोग चिकित्सालयसूरजपुर – परिवार, समाज और प्रशासनिक उपेक्षा की शिकार बन स्ट्रीट लाइट के नीचे गुजारा करने वाली महिला को लेकर जब ETV भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाया तो कलेक्टर ने महिला को सखी सेंटर में महिला को शरण दी और काउंसलिंग के बाद जब उन्हें यह पता चला कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त भी है तो इलाज के लिए मनोरोग चिकित्सालय सेंदरी भेजने हेतु सोमवार को न्यायालय में पेश कर न्यायालय से अनुमति लेकर कल अम्बिकापुर भेज दिया जाएगा

दरअसल नगर के वार्ड क्रमांक 7 निवासी स्व बाबूलाल देवांगन की पत्नी गुजरहिन देवांगन अपने परिवार और समाज से अलग होकर खानाबदोश का जीवन जीने लगी और स्थानीय अग्रसेन चौक व थाना के आसपास अपना आशियाना बना कर गुजर-बसर करने लगी। इस बात को लेकर ETV भारत ने अपनी भूमिका निभाई और महिला की पीड़ा को प्रशासन के समक्ष समाचार माध्यम से प्रमुखता रखा। जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने इस मामले में सकारात्मक पहल की और उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को महिला की सुध लेकर उसे राहत देने के निर्देश दिए। जिस पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी मुक्तानंद खूटे ने सखी वन स्टॉप सेंटर की टीम को सक्रिय किया और पीड़ित महिला को सखी सेंटर लेकर पहुंचे। सखी सेंटर में पीड़ित महिला से पूछताछ की और शहर के अंदर ही निवास करने वाले उसके पुत्र कैलाश देवांगन को भी बुलाया। दोनों से बातचीत करने के बाद उन्हें पता चला कि यह मनोरोग से भी पीड़ित है तो महिला एवं बाल विकास विभाग ने उसके इलाज की चिंता भी की और उसे मनोरोग चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर भेजने हेतु न्यायालय से अनुमति मांगी थी न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद काल उसे इलाज हेतु अम्बिकापुर भेजा जाएगा।

बाईट - महिला के परिजन,,,उषा देवांगन

बाईट - इन्द्ररा कुमारी,,,सखी सेंटर अधिकारीBody:Khabar ka asarConclusion:
Last Updated : Jun 10, 2019, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.