सूरजपुर: पिछले दिनों सूरजपुर के कुदरगढ़ देवी धाम पहाड़ी स्थित केतकी झरिया झरना में लाश मिली थी. शव का शिनाख्त केतकी निवासी इमरान खान के रूप में की गई. कुदरगढ़ पुलिस ने हत्या की पुष्टि की और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है.
अंधे कत्ल पर आरोपी ने किया खुलासा: पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया. उसने बताया कि मृतक उसका दोस्त था और उसका घर पर आना जाना था. उसके घर पर नहीं रहने पर भी इमरान उसके घर आता जाता था. जिससे उसे संदेह था कि इमरान का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है. इसी बात को लेकर पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. घटना के दिन भी उसका और इमरान का कुदरगढ़ धाम में विवाद हुआ था. इस दौरान इमरान गिर गया था और उससे हाथ पैर में चोट आई थी. इसी दौरान गुस्से में आकर आरोपी ने पत्थर उठाकर मृतक के गले में हमला कर दिया. जिससे इमरान की मौत हो गई.
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल: घटना के दिन कुदरगढ़ धाम में दर्शन करने आए संदेही कोतकी निवासी संतोष कुमार को पकड़ कर पुलिस ने पूछताछ किया. पहले तो आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती बरतने पर वह टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.