सूरजपुर: नये हाईटेक बस स्टैंड नगरपालिका सूरजपुर के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. सूरजपुर नगर पालिका का पुराना बस स्टैंड नगरपालिका के मुख्य मार्ग में स्थित होने के कारण यातायात में दबाव पड़ रहा था. करोड़ों की लागत से तैयार नये हाईटेक बस स्टैंड का शुभारंभ हो गया है.
इसी के साथ यातायात की परेशानी भी दूर हो गई है दूसरी ओर नये बस स्टैंड के कांप्लेक्स में बने 49 दुकानों में से 32 दुकानों की नीलामी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जिससे नगर पालिका सूरजपुर को लगभग सवा चार करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. अब हाईटेक बस स्टैंड के बनने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें-सूरजपुर में 121 लोगों को लगाया गया कोरोना वैक्सीन
बढ़ेंगें रोजगार के अवसर
नगरपालिका के एल्डरमेन राहुल अग्रवाल ने बताया कि नया हाईटेक बस स्टैंड से बहु प्रशिक्षित मांग थी. नगर पालिका के कांग्रेस जनप्रतिनिधि के प्रयास से नए बस स्टैंड की सौगात मिली है. नगरपालिका को अच्छा राजस्व तो मिलेगा ही वही रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा.