सूरजपुर : गर्मी के मौसम में भी बारिश, ओले और तूफान ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जिले में इन दिनों लगातार बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है. इस बारिश में किसानों के खून पसीने की मेहतन बर्बाद होती हुई दिख रही है. आसपास हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों और सब्जियों को भी नुकसान पहुंचा है.
एक तरफ कोरोना कहर के कारण मंडी में सन्नाटा छाया हुआ है. वहीं दूसरी तरफ बारिश और ओलों ने किसानों की आय पर 'ब्रेक' लगा दिया है. सूरजपुर के रहने वाले नागरिक बताते हैं कि मौसम में आए दिन हो रहे बदलाव के कारण लोगों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है, इसके साथ ही आसमान से बरसी आफत से किसान भी परेशान हैं.
पढ़ें : WEATHER UPDATE: मौसम विभाग ने जताई हल्की बारिश की संभावना
तापमान में होगी बढ़ोतरी
बता दें कि मौसम विभाग ने गुरूवार को यह जानकारी दी थी कि, अगले 24 घंटे के बाद उत्तर छत्तीसगढ़ में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं दूसरी जगहों पर मौसम में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश के दूसरे हिस्से में भी बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.