ETV Bharat / state

सूरजपुर: लॉकडाउन से एक दिन पहले बाजारों में भारी भीड़

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने बुधवार से सूरजपुर में पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है. लॉकडाउन से पहले मंगलवार को बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली है.

crowd in markets
बाजारों में भीड़
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 10:38 AM IST

Updated : Sep 23, 2020, 3:35 PM IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल केस 90 हजार 917 हो चुके हैं. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सूरजपुर में आज रात 9 बजे से 1 अक्टूबर तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छड़कर बाकी सभी सेवाएं आगामी 1 अक्टूबर तक बंद रहेंगी. लॉकडाउन के एक दिन पहले मंगलवार को पूरे दिन बाजार में जबरदस्त भीड़ रही. सोशल डिस्टेंसिंग को भूलकर लोग जरूरत की सामग्री खरीदने के लिए सड़क पर निकले.

लॉकडाउन से एक दिन पहले बाजारों में भारी भीड़

23 सितंबर से लेकर आगामी 1 अक्टूबर तक सभी नगरीय निकायों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन की घोषणा की है. 10 दिन के इस लॉकडाउन को अब तक का सबसे कड़ा लॉकडाउन माना जा रहा है. बैंक और पेट्रोल पंप के संचालन को भी सीमित समय तक ही अनुमति मिली है. राशन के साथ ही सब्जी दुकानों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. आम लोगों के लिए सभी सरकारी कार्यालय पूरी तरह से बंद रहेंगे.

लॉकडाउन से एक दिन पहले बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सब्जी, राशन लेने के लिए लोगों की लाइन लगी रही, जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया. लोग डिब्बों में भर-भरकर पेट्रोल घर लेकर गए. लॉकडाउन के कारण सब्जियों के दाम भी बढ़े नज़र आए. बाजार में ग्राहकों की संख्या को देखते हुए सब्जी विक्रेता मनमाने दाम में सब्जियों की बिक्री कर रहे थे. इसके अलावा ATM के बाहर भी लोगों की लंबी लाइन लगी हुई थी.

पढ़ें: धारा 144 लागू होने के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली ट्रैक्टर रैली, प्रशासन बेखबर

लॉकडाउन में प्रशासन ने सख्ती बरतने की बात कही है. मेडिकल दुकानों और अस्पतालों को छोड़कर लगभग सभी संस्थानों को पूरी तरह से बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. अनावश्यक घूमते हुए पाए जाने पर लोगों पर कार्रवाई करने के आदेश हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को प्रदेश में 2 हजार 736 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 90 हजार 917 पर पहुंच गई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 38 हजार 198 है. मंगलवार को 28 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 718 मरीजों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें: लॉकडाउन के पहले दिन कलेक्टर और एसएसपी ने राजधानी रायपुर का लिया जायजा

भारत में कोरोना के आंकड़े

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 83 हजार 347 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1 हजार 085 लोगों की मौत हो गई है. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 56 लाख 46 हजार 011 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 45 लाख 87 हजार 614 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 9 लाख 68 हजार 377 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 90 हजार 020 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 12,28,642
आंध्र प्रदेश6,25,514
तमिलनाडु 5,41,993
कर्नाटक 5,19,537
उत्तर प्रदेश3,54,275

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 3 राज्य

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 32,671
तमिलनाडु 8,811
कर्नाटक 8,032

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल केस 90 हजार 917 हो चुके हैं. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सूरजपुर में आज रात 9 बजे से 1 अक्टूबर तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छड़कर बाकी सभी सेवाएं आगामी 1 अक्टूबर तक बंद रहेंगी. लॉकडाउन के एक दिन पहले मंगलवार को पूरे दिन बाजार में जबरदस्त भीड़ रही. सोशल डिस्टेंसिंग को भूलकर लोग जरूरत की सामग्री खरीदने के लिए सड़क पर निकले.

लॉकडाउन से एक दिन पहले बाजारों में भारी भीड़

23 सितंबर से लेकर आगामी 1 अक्टूबर तक सभी नगरीय निकायों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन की घोषणा की है. 10 दिन के इस लॉकडाउन को अब तक का सबसे कड़ा लॉकडाउन माना जा रहा है. बैंक और पेट्रोल पंप के संचालन को भी सीमित समय तक ही अनुमति मिली है. राशन के साथ ही सब्जी दुकानों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. आम लोगों के लिए सभी सरकारी कार्यालय पूरी तरह से बंद रहेंगे.

लॉकडाउन से एक दिन पहले बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सब्जी, राशन लेने के लिए लोगों की लाइन लगी रही, जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया. लोग डिब्बों में भर-भरकर पेट्रोल घर लेकर गए. लॉकडाउन के कारण सब्जियों के दाम भी बढ़े नज़र आए. बाजार में ग्राहकों की संख्या को देखते हुए सब्जी विक्रेता मनमाने दाम में सब्जियों की बिक्री कर रहे थे. इसके अलावा ATM के बाहर भी लोगों की लंबी लाइन लगी हुई थी.

पढ़ें: धारा 144 लागू होने के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली ट्रैक्टर रैली, प्रशासन बेखबर

लॉकडाउन में प्रशासन ने सख्ती बरतने की बात कही है. मेडिकल दुकानों और अस्पतालों को छोड़कर लगभग सभी संस्थानों को पूरी तरह से बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. अनावश्यक घूमते हुए पाए जाने पर लोगों पर कार्रवाई करने के आदेश हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को प्रदेश में 2 हजार 736 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 90 हजार 917 पर पहुंच गई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 38 हजार 198 है. मंगलवार को 28 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 718 मरीजों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें: लॉकडाउन के पहले दिन कलेक्टर और एसएसपी ने राजधानी रायपुर का लिया जायजा

भारत में कोरोना के आंकड़े

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 83 हजार 347 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1 हजार 085 लोगों की मौत हो गई है. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 56 लाख 46 हजार 011 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 45 लाख 87 हजार 614 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 9 लाख 68 हजार 377 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 90 हजार 020 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 12,28,642
आंध्र प्रदेश6,25,514
तमिलनाडु 5,41,993
कर्नाटक 5,19,537
उत्तर प्रदेश3,54,275

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 3 राज्य

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 32,671
तमिलनाडु 8,811
कर्नाटक 8,032
Last Updated : Sep 23, 2020, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.