सूरजपुर: जिला अस्पताल में निशुल्क कैंसर जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. जिले के अलग-अलग जगहों से 11 कैंसर संभावित मरीजों की जांच की गई और इलाज किया गया. सूरजपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है. ऐसे में कैंसर पीड़ितों को इलाज की सुविधा मिली है, जो राहत भरी खबर है.
कैंप में 8 पुरुष और तीन महिलाओं का इलाज किया गया. संभावित मुख कैंसर के नौ मरीज, ब्लड कैंसर का एक और रेक्टल कैंसर के एक मरीज का इलाज किया गया. सूरजपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मरीज हमेशा परेशान रहते हैं. इलाज के लिए उन्हें दूसरे जिलों या शहरों का रूख करना पड़ता है.
पढ़ें-राष्ट्रीय मतदाता दिवस: नए वोटरों को दिया गया प्रशस्ति पत्र
विशेषज्ञ डॉक्टरों का अभाव
सूरजपुर जिले में अब तक ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं बन सकी है, जिससे लोगों को इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर मुहैया हो सके. जिला गठन के लंबे अरसे बाद भी लोगों की आस आज भी शासन-प्रशासन पर टिकी हुई है. जिला अस्पताल तो बन गया, लेकिन आज भी विशेषज्ञ डॉक्टरों का अभाव है.