गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने प्रदेश में हो रही धान खरीदी पर साय सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में 1 नवंबर से धान धान खरीदी होती थी. लेकिन इस बार 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू हुई. इतनी देरी से धान खरीदी की शुरुआत होने के बाद भी कई क्षेत्रों में धान खरीदी शुरू नहीं हो पाई है.
धान खरीदी को लेकर साय सरकार पर हमला: महंत ने कहा कि 14 नवंबर को वे सक्ती के पांच गांवों के धान खरीदी केंद्र पहुंचे लेकिन कही धान खरीदी शुरू नहीं हुई ती. महंत ने कहा कि मौके पर ना तराजू था ना बांट था ना अधिकारी थे. उन्होंने व्यंग्य किया कि जब नेता प्रतिपक्ष के क्षेत्र में धान खरीदी शुरू नहीं हुई तो दूसरे क्षेत्रों का क्या हाल होगा.
आने वाले दिनों में लक्ष्य की पूर्ति नहीं होगी जिससे किसानों को औने पौने दाम में व्यापारियों को अपना धान बेचना पड़ेगा: चरण दास महंत, नेता प्रतिपक्ष
"महादेव सट्टा बंद नहीं करना चाहती भाजपा सरकार": महादेव सट्टा पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि महादेव सट्टा एप में सरकार के लोग जुड़ गए हैं. अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस वाले सभी लिप्त है. यदि भाजपा सरकार चाहती है कि महादेव एप बंद हो तो उन्हें पूरी कठोर मन से इसे बंद करने की बात सोचनी चाहिए और संलग्न अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
महंत ने कहा कि ईडी, सीबीआई निर्दोषों को गिरफ्तार कर रही है. देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने गलती सिर्फ ये की कि बलौदाबाजार की सभा में पहुंचे. सूरजपुर में पुलिस वाले के परिवार को मार दिया गया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए लेकिन पुलिस सिर्फ उगाही करने वाले क्षेत्रों में ही घूम रही है.
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर कार्रवाई को लेकर ठोक रहे अपनी पीठ: मिजोरम हिंसा पर चरणदास महंत ने कहा कि ये समझ में नहीं आता कि वहां ना पीएम मोदी जाते हैं ना ही गृह मंत्री जाते हैं. हालांकि चरणदास ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर लगातार हो रहे एक्शन पर साय सरकार की तारीफ भी की.
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के मामले में अच्छा काम हुआ है जिसकी वाहवाही पूरी दुनिया में लूटी जा रही है लेकिन मिजोरम में आग लगी है वहां ना गृहमंत्री जाते हैं ना पीएम नरेंद्र मोदी जाती है: चरण दास महंत, नेता प्रतिपक्ष
"रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस ने मिलकर किया काम, मिलेगा लाभ": रायुपर दक्षिण उपचुनाव पर महंत ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह जीत को लेकर आश्वस्त है. छत्तीसगढ़ के पूरे कांग्रेसियों ने मिलकर चुनाव लड़ा है. इसलिए हमें विश्वास है कि हमारी जीत होगी.
डीएमएफ का पैसा दूसरे जिलों को भी देने की मांग: महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में यदि कहीं माइनिंग हो रही है इसका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से दूसरे क्षेत्र में भी प्रभाव पड़ता है. ऐसे में डीएमएफ से जो भी पैसा मिलता है वो दूसरे जिलों को भी देना चाहिए.
"चुनावी लाभ के लिए दे रहे उटपटांग नारे": भाजपा के चुनावी नारों पर चरणदास ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम पर नारा दिया गया. वहीं हसदेव में लाखों पेड़ काट रहे हैं. ये किसके नाम पर कट रहे हैं. भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर रहता है. ये अपने स्वार्थ के लिए कुछ भी नारे देते हैं. कटेंगे तो बंटेंगे, बंटेंगे तो कटेंगे उटपटांग नारे देकर चुनावी लाभ के लिए जनता को उलझाने की कोशिश करते हैं. दीपावली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने पेंड्रा पहुंचे महंत ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान ये बातें कही.