सूरजपुर: जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में आने वाले जंगलों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है. इस इलाके में इमारती लकड़ियों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सरकार पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ों को लगाने में हर साल लाखों रुपए खर्च करती है, साथ ही अभियान चलाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक भी करती है, लेकिन प्रतापपुर रेंज में वन विभाग की लापरवाही और उदासीनता के कारण जंगल उजड़ रहे हैं.
जंगल में पेड़ों की कटाई को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत भी की, लेकिन वन विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बंशीपुर सर्किल के दुरती P-1680 में हरे-भरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि यहां पेड़ों की कटाई कई दिनों से तेजी की जा रही है. वन विभाग का कोई भी अधिकारी-कर्मचारी इस क्षेत्र में निरीक्षण करने नहीं आता.
बदतमीजी से पेश आता है बिट सिपाही
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले में जब बिट सिपाही से शिकायत की जाती है, तो वह बदतमीजी से पेश आता है. इसके साथ ही ''जहां शिकायत करनी है कर दो'' कहकर धौंस जमाता है, ऐसे में लगातार पेड़ों की कटाई की वजह से जंगल वीरान लगने लगे हैं. लोगों ने इस पर जल्द कार्रवाई की मांग की.