सूरजपुरः जिले के ग्राम पंचायत टोटको में सोमवार की शाम एक वन भैंसा जंगल से निकलकर इंसानी बस्ती में पहुंच गया, इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस दौरान वन भैंसा भीड़ देखकर आक्रामक हो गया और उसने लोगों पर हमला कर दिया. लोग तो अपनी जान बचा कर मौके से भागने में सफल रहे, लेकिन वन भैंसे ने वहां खड़ी एक बाइक को निशाना बनाते हुए उसे क्षतिग्रस्त कर दिया.
संभावना जताई जा रही है कि वन भैंसा (गौर) तैमोर पिंगला अभ्यारण्य से निकलकर करौटी होते हुए बस्ती की तरफ आया था. वन भैंसे के आने सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को उससे दूर रहने की हिदायत दी है. वन विभाग ने देर रात तक कड़ी मशक्कत के बाद वन भैंसे को जंगल की ओर वापस भेजा दिया है.
पढ़ेंः-ग्रामीण इलाके में घुसा हाथियों का दल, हाथ पर हाथ धरे बैठा वन विभाग
वन भैंसा छत्तीसगढ़ का राजकीय पशु है.छत्तीसगढ़ के गठन के दौरान इनकी संख्या लगभग 80 थी, लेकिन लगातार इनकी संख्या घटती जा रही है, जिसे संरक्षित करने के लिए शासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें-खबर का असर: बैकों में पालन किया जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग के नियम
लॉकडाउन के दौरान जंगलों में इंसानों की गतिविधियां कम हुईं हैं, जिसके कारण जंगली जानवर भी स्वच्छन्द विचरण कर रहे हैं.वहीं दूसरी ओर वन अमले के मुताबिक गर्मी के दिनों में जंगल में पानी और भोजन नहीं मिलने की वजह से जंगली जानवर गांव की ओर रूख करने लगते हैं. बता दें कि, सूरजपुर जिले में हाथियों का दहशत बहुत ज्यादा है, लेकिन अब लॉकडाउन के शांत महौल में सभी प्रकार के जंगली जानवर इंसानी बस्तियों की ओर आने लगे हैं.