सूरजपुर: जिले के दौरे पर पहुंचे प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत आबकारी मंत्री कवासी लखमा के सोशल मीडिया में वायरल विवादित बयान के मामले में सफाई पेश करते नजर आए.
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि, 'कवासी लखमा एक सुलझे हुए नेता हैं, उनके किसी मजाकिया अंदाज को जबरन वीडियो बनाकर मीडिया में विवाद का रूप बनाया जा रहा है, जो कि गलत है. किसी के भी निजी हंसी-मजाक को वीडियो बनाकर मीडिया में विवाद का रूप नहीं देना चाहिए.'
आबकारी मंत्री ने दिया था विवादित बयान
दरअसल अपने अलग अंदाज और विवादास्पद बयानों के लिए पहचाने जाने वाले प्रदेश के आबकारी मंत्री कावासी लखमा इन दिनों सोशल मीडिया में फिर एक बार सुर्खियों में है.
सुकमा में शिक्षक दिवस के अवसर पर पावारास शासकीय स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
पढ़ें-'गम का खजाना तेरा भी है, मेरा भी, ये अफसाना तेरा भी है...मेरा भी'
वायरल वीडियो में मंत्री कवासी लखमा बड़े नेता बनने के लिए तर्क देते नजर आ रहे हैं. दरअसल, उनसे किसी बच्चे ने पूछा कि बड़ा नेता कैसे बना जाए? इस पर लखमा ने बच्चों से कहा कि 'यदि बड़ा नेता बनना है तो एसपी और कलेक्टर का कॉलर पकड़ो'.