सूरजपुर: रामानुजनगर के हनुमानगढ और ओड़गी बलॉक के केवटपारा में फ्लोराइड रिमूवल प्लांट स्थापित किया गया है, जिससे हनुमानगढ, बसाहट, बनखेतापारा, देवडी और केवटपारा के लोग फ्लोराइड रहित शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है. जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने दो विकासखंड में 1-1 सोलर आधारित फ्लोराइड रिमूवल प्लांट स्थापित कराया है.
कलेक्टर के मुताबिक हनुमानगढ के बनखेतापारा में 2, विकासखंड ओड़गी के देवडी गांव में सोलर आधारित फ्लोराइड रिमूवल प्लांट लगाया गया है, जिसकी कीमत तकरीबन प्रति यूनिट 10.55 लाख रुपए के आस-पास है. वहीं कुल राशि 42.20 लाख को जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) मद से स्वीकृति प्रदान की गई थी.
केन्द्रीय जल संवर्धन के उपनिदेशक ने किया था निरीक्षण
बता दें कि फ्लोराइड प्रभावित इन बसाहटों की उपयोगिता का निरीक्षण कलेक्टर के मार्गदर्शन में 13 फरवरी 2020 को केन्द्रीय जल संवर्धन (सीडब्ल्यूसी) के उपनिदेशक देवीशंकर गोयल , मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सभी बसाहटों का निरीक्षण किया था. निरीक्षण दल ने बसाहट में स्थापित सोलर आधारित फ्लोराइड रिमूवल प्लांट संयंत्र स्थापना के पहले दूषित पानी पीने से होने वाले नुकसान पर चर्चा की गई.
ग्रामीणों में खुशी का माहौल है
इस दौरान ग्रामवासियों में जिला प्रशासन के पहल से प्रसन्नता देखने को मिली. बताया गया कि संयंत्र के स्थापना उपरांत हड्डी के जोड़ों में होने वाले दर्द, बच्चों के दांत का पीलापन और पेट की बीमारी ठीक होती जा रही है. ग्रामीणों में फ्लोराइड रिमूवल प्लांट स्थापित होने से खुशी है.