सूरजपुर: नगर पालिका के साप्ताहिक बाजार स्थित एक गद्दे कि दुकान में बाहर रखी रुई के ढेर में आग लग गई. आग को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दमकल को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद दमकल ने आग पर काबु किया. आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है.
पढ़ें: निर्भया केस : दोषी मुकेश की याचिका खारिज, अक्षय ने दायर की सुधारात्मक याचिका
दरअसल नगर के साप्ताहिक बाजार के पास स्थित गद्दे कि दुकान के बाहर लाखो रुपए की रुई रखी हुई थी. अचानक बाहर रखे रुई में आग लग गई और देखते ही देखते आग कि लपटे तेज हो गई. संसाधनो के अभाव के बावजुद सूचना पर तत्काल दमकल कि टीम पहुंची और आग को बुझाया. वहीं घटना में लगभग 1 लाख रुपए कीमत की रुई के जलकर खाक हो जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.