सूरजपुर : रेलवे स्टेशन पर कोयले से लदी मालगाड़ी की बोगी में आग लग गई. आग लगने की सूचना पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दरअसल, भटगांव कोयला खदान से कोयला लोड कर मालगाड़ी झांसी के लिए रवाना हुई थी इसी दौरान सूरजपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की एक बोगी में आग लग गई. स्टेशन मास्टर ने आग देखकर स्टेशन पर ही गाड़ी को खड़ा करवा दिया और सूरजपुर थाने में इसकी सूचना दी.
पढे़: राजनांदगांव : तस्करों ने काट दिए 100 से ज्यादा शीशम के पेड़, अधिकारी हैं अंजान
पुलिसकर्मी दमकल के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां दमकलकर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.