सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला केस सामने आया है. जहां कलयुगी पिता ने अपनी दूधमुंही बच्ची को पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी यहीं नहीं रूका उसने पत्नी, सास-ससुर और साले की भी जमकर पिटाई की. इस घटना के बाद बच्चे की मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसका इलाज सूरजपुर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने आरोपी पति और सास ससुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
दरअसल, सुशीला ने लगभग 1 साल पहले गांव के ही संतोष से प्रेम विवाह किया था. लेकिन विवाह के कुछ समय बाद से ही संतोष और उसके माता-पिता सुशीला से दहेज की मांग करने लगे. उसके साथ मारपीट की जाती थी, जिसकी वजह से सुशीला पिछले कई महीनों से अपने मायके में रह रही थी. 15 दिन पहले आरोपी संतोष के बहन की शादी में शामिल होने के लिए वह ससुराल आई थी. जहां फिर से उस पर दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा था.
पढ़ें-दुर्ग मर्डर केस: हत्यारे का स्केच जारी, अकेला बचा नाबालिग बना चश्मदीद
सास-ससुर और साले की भी पिटाई
मंगलवार की रात 9 बजे फिर से दहेज के लिए सुशीला के साथ मारपीट की गई, इस दौरान पति के माता-पिता भी मौजूद थे. आरोपी ने बीच बचाव के लिए आए सास-ससुर और साले की भी पिटाई कर दी. आरोपी संतोष का मन इतने में ही नहीं भरा और उसने अपने 1 महीने की बच्ची को जमीन पर पटक दिया. जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें-पत्थर से कुचलकर की युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
सभी आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया. आरोपी संतोष, कमलेश और सुनीता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.