ETV Bharat / state

सूरजपुर: शक्कर कारखाना से किसानों को मिल रहा भरपूर लाभ - छत्तीसगढ़ के गन्ना किसान

सूरजपुर जिले के गन्ना किसान इन दिनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. शक्कर कारखाने में गन्ना बेचने के लिए हमेशा इंतजार करते गन्ना किसान इन दिनों गन्ना खरीदी की व्यवस्था से काफी खुश हैं.

farmers are getting benefits from sugar factory Surajpur
शक्कर कारखाना से किसानों को मिल रहा भरपूर लाभ
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 11:51 AM IST

Updated : Jan 31, 2021, 4:30 PM IST

सूरजपुर: कृषि बाहुल्य सूरजपुर जिले में किसानों के हित के लिए खोला गया शक्कर कारखाना गन्ना किसानों के लिए काफी लाभ देने वाला साबित हो रहा है. शक्कर कारखाना किसानों के लिए आर्थिक मजबूती का साधन बना हुआ है.

गन्ना खरीदी की व्यवस्था से गन्ना किसान खुश

दिसंबर महीने में गन्ना खरीदी शुरू हुई. जनवरी महीने तक 56 सौ किसानों का गन्ना खरीदा गया. गन्ना किसानों को करीब 25 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. तीन लाख मीट्रिक टन गन्ना खरीदी का लक्ष्य है. एक लाख मीट्रिक टन गन्ना खरीदी पूरी कर ली गई है. लगभग 15 हजार पंजीकृ किसानों का गन्ना खरीदी करना है. अब तक 1 लाख क्विंटल शक्कर उत्पादन भी कर लिया गया है.

गन्ना खरीदी की व्यवस्था से किसान खुश

farmers are getting benefits from sugar factory Surajpur
सूरजपुर में शक्कर कारखाना

जिले के केरता स्थित सरगुजा संभाग का एकमात्र मां महामाया शक्कर कारखाना 2008 में खोला गया था. शुरुआती दौर में गन्ना खरीदी में देरी, राशि के भुगतान में समस्या से किसान परेशान रहते थे. पिछले साल कारखाना संचालक मंडल का चुनाव हुआ और किसानों के हित की जिम्मेदारी संचालक मंडल ने संभाली. पहले जहां किसानों को शक्कर कारखाने में गन्ना बेचने के लिए लंबी कतारों के साथ ही दो से तीन दिनों तक कारखाने में इंतजार करना पड़ता था, अब महज 6 से 7 घंटे में किसानों के गन्ने की बिक्री हो जाती है. किसान इस बार गन्ना खरीदी की व्यवस्था से काफी खुश हैं.

पढ़ें: बदलेगी सूरत: नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री का आज शुभारंभ करेंगे CM बघेल

गन्ना खेती को लेकर बढ़ी किसानों की रूचि

शक्कर कारखाना की सुधरती स्थिति से किसानों में गन्ने की खेती को लेकर रूचि बढ़ रही है, तो वहीं क्षेत्रीय विधायक व सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम भी शक्कर कारखाने की बदलती तस्वीर से खुश नजर आ रहे हैं.

सूरजपुर: कृषि बाहुल्य सूरजपुर जिले में किसानों के हित के लिए खोला गया शक्कर कारखाना गन्ना किसानों के लिए काफी लाभ देने वाला साबित हो रहा है. शक्कर कारखाना किसानों के लिए आर्थिक मजबूती का साधन बना हुआ है.

गन्ना खरीदी की व्यवस्था से गन्ना किसान खुश

दिसंबर महीने में गन्ना खरीदी शुरू हुई. जनवरी महीने तक 56 सौ किसानों का गन्ना खरीदा गया. गन्ना किसानों को करीब 25 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. तीन लाख मीट्रिक टन गन्ना खरीदी का लक्ष्य है. एक लाख मीट्रिक टन गन्ना खरीदी पूरी कर ली गई है. लगभग 15 हजार पंजीकृ किसानों का गन्ना खरीदी करना है. अब तक 1 लाख क्विंटल शक्कर उत्पादन भी कर लिया गया है.

गन्ना खरीदी की व्यवस्था से किसान खुश

farmers are getting benefits from sugar factory Surajpur
सूरजपुर में शक्कर कारखाना

जिले के केरता स्थित सरगुजा संभाग का एकमात्र मां महामाया शक्कर कारखाना 2008 में खोला गया था. शुरुआती दौर में गन्ना खरीदी में देरी, राशि के भुगतान में समस्या से किसान परेशान रहते थे. पिछले साल कारखाना संचालक मंडल का चुनाव हुआ और किसानों के हित की जिम्मेदारी संचालक मंडल ने संभाली. पहले जहां किसानों को शक्कर कारखाने में गन्ना बेचने के लिए लंबी कतारों के साथ ही दो से तीन दिनों तक कारखाने में इंतजार करना पड़ता था, अब महज 6 से 7 घंटे में किसानों के गन्ने की बिक्री हो जाती है. किसान इस बार गन्ना खरीदी की व्यवस्था से काफी खुश हैं.

पढ़ें: बदलेगी सूरत: नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री का आज शुभारंभ करेंगे CM बघेल

गन्ना खेती को लेकर बढ़ी किसानों की रूचि

शक्कर कारखाना की सुधरती स्थिति से किसानों में गन्ने की खेती को लेकर रूचि बढ़ रही है, तो वहीं क्षेत्रीय विधायक व सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम भी शक्कर कारखाने की बदलती तस्वीर से खुश नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Jan 31, 2021, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.