ETV Bharat / state

अंबिकापुर: कोरोना काल में शुरू हुआ नकली नोट का खेल, खपाए जा रहे 100-100 के नोट - chhattisgarh updated news

अंबिकापुर में 100-100 रुपए के नकली नोट बाजार में उतर चुके हैं. कई दुकानदारों को नकली नोट मिल रहे हैं. इससे व्यापारी समेत ग्राहकों की परेशानी बढ़ गई है.

Fake currency
नकली नोट
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 12:28 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 3:53 PM IST

अंबिकापुर: शहर सहित पूरे संभाग में नकली नोट खपाने का कारोबार चल रहा है. गिरोह के माध्यम से बड़ी संख्या में नकली नोट बाजार में उतारे जा चुके हैं. अब ये नोट बाजार में सर्कुलेट हो रहे हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब दुकानदारों के पास नकली नोट पहुंचे. दुकानदारों ने 100 रुपए के नकली नोट पकड़े हैं, लेकिन फिलहाल इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से नहीं की है.

नकली नोट गिरोह सक्रिय

व्यवसायी के यहां समान खरीदने पहुंचा युवक तो हुआ खुलासा

दरअसल, सरगुजा में नकली नोट खपाने का कारोबार लंबे समय से चल रहा है. समय-समय पर बाजार में नकली नोट खपाने के मामले भी सामने आते रहते हैं. बताया जा रहा है कि शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित एक दुकान में युवक समान लेने के लिए पहुंचा था. जहां उसने 10 रुपए का सामान लेकर 100 रुपए का नोट दुकानदार को थमाया. दुकानदार ने जब नोट की जांच की तो वह नकली निकला. जिसके बाद उसने वह नोट जब्त कर लिया.

fake-notes-of-100-100-rupees-being-consumed-in-ambikapur
दुकानदारों को नकली नोट मिल रहे हैं

हालांकि नोट लेकर सामान खरीदने आया युवक भी एक मजदूर है. उसका कहना है कि उसे यह नोट किराना सामान लेने के बाद गल्ला व्यवसायी ने वापस लौटाया था. रात का समय होने के कारण वह ठीक से नोट को पहचान नहीं सका. वहीं इस मामले में दुकानदार का कहना है कि उसके पास इसके पहले भी 100 रुपए के ही नकली नोट आ चुके हैं. नोट लेकर आने वाले भी उसकी सही पहचान नहीं होने की बात कहते हैं, इसलिए उसने अब तक किसी से इसकी शिकायत नहीं की.

पढ़ें: सारंगढ़ में नाबालिग ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

पहले भी कई बार हो चुका नकली नोट के कारोबार का खुलासा

नकली नोट का कारोबार सरगुजा में वर्षों से चल रहा है. शहर सहित जिलेभर में पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. शिकायत के बाद पुलिस ने नकली नोट खपाने के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिसके बाद कुछ समय तक नकली नोट के कारोबार पर लगाम लगी हुई थी, लेकिन अब फिर से नकली नोट का कारोबार अपने पांव पसार रहा है. ऐसे में जरूरत है कि पुलिस मामले में संज्ञान लेकर नकली नोट खपाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करे, ताकि नकली नोट के व्यापार पर लगाम लगाया जा सके.

अंबिकापुर: शहर सहित पूरे संभाग में नकली नोट खपाने का कारोबार चल रहा है. गिरोह के माध्यम से बड़ी संख्या में नकली नोट बाजार में उतारे जा चुके हैं. अब ये नोट बाजार में सर्कुलेट हो रहे हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब दुकानदारों के पास नकली नोट पहुंचे. दुकानदारों ने 100 रुपए के नकली नोट पकड़े हैं, लेकिन फिलहाल इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से नहीं की है.

नकली नोट गिरोह सक्रिय

व्यवसायी के यहां समान खरीदने पहुंचा युवक तो हुआ खुलासा

दरअसल, सरगुजा में नकली नोट खपाने का कारोबार लंबे समय से चल रहा है. समय-समय पर बाजार में नकली नोट खपाने के मामले भी सामने आते रहते हैं. बताया जा रहा है कि शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित एक दुकान में युवक समान लेने के लिए पहुंचा था. जहां उसने 10 रुपए का सामान लेकर 100 रुपए का नोट दुकानदार को थमाया. दुकानदार ने जब नोट की जांच की तो वह नकली निकला. जिसके बाद उसने वह नोट जब्त कर लिया.

fake-notes-of-100-100-rupees-being-consumed-in-ambikapur
दुकानदारों को नकली नोट मिल रहे हैं

हालांकि नोट लेकर सामान खरीदने आया युवक भी एक मजदूर है. उसका कहना है कि उसे यह नोट किराना सामान लेने के बाद गल्ला व्यवसायी ने वापस लौटाया था. रात का समय होने के कारण वह ठीक से नोट को पहचान नहीं सका. वहीं इस मामले में दुकानदार का कहना है कि उसके पास इसके पहले भी 100 रुपए के ही नकली नोट आ चुके हैं. नोट लेकर आने वाले भी उसकी सही पहचान नहीं होने की बात कहते हैं, इसलिए उसने अब तक किसी से इसकी शिकायत नहीं की.

पढ़ें: सारंगढ़ में नाबालिग ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

पहले भी कई बार हो चुका नकली नोट के कारोबार का खुलासा

नकली नोट का कारोबार सरगुजा में वर्षों से चल रहा है. शहर सहित जिलेभर में पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. शिकायत के बाद पुलिस ने नकली नोट खपाने के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिसके बाद कुछ समय तक नकली नोट के कारोबार पर लगाम लगी हुई थी, लेकिन अब फिर से नकली नोट का कारोबार अपने पांव पसार रहा है. ऐसे में जरूरत है कि पुलिस मामले में संज्ञान लेकर नकली नोट खपाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करे, ताकि नकली नोट के व्यापार पर लगाम लगाया जा सके.

Last Updated : Sep 5, 2020, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.