ETV Bharat / state

राजनांदगांव: फ्लेक्स उतरवाने को लेकर कांग्रेस की गुटबाजी आई सामने - राजनांदगांव न्यूज

राजनांदगांव में कांग्रेस की खुज्जी विधायक छन्नी साहू और छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी OBC विभाग के महामंत्री तरुण सिन्हा के बीच गुटबाजी सामने आने लगी है.

Factionalism in Khujji MLA Channi Sahu and Chhattisgarh Congress Committee OBC Department General Secretary Tarun Sinha in Rajnandgaon
CM का फ्लेक्स उतरवाने को लेकर कांग्रेस विधायक और कांग्रेस नेता आमने-सामने
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 10:54 AM IST

Updated : Jan 27, 2021, 11:09 AM IST

राजनांदगांव: जिले में कांग्रेस की आपसी गुटबाजी खुलकर सामने आने लगी है. कांग्रेस की खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने हाल ही में हल्बा-हल्बी समाज के कार्यक्रम में अपने ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर का गोडलवाही में फ्लेक्स उतरवा दिया. जिसके बाद सिन्हा समाज में लगातार आक्रोश पनपता जा रहा है.

सीएम का फ्लेक्स उतरवाने को लेकर विधायक की सफाई

कांग्रेस की गुटबाजी आई सामने

दरअसल खुज्जी विधानसभा के ग्राम गोड़लवाही में हल्बा-हल्बी समाज का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. सीएम के स्वागत में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी OBC विभाग के महामंत्री तरुण सिन्हा ने पंडाल पर फ्लेक्स लगवाया. फ्लेक्स में सीएम, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष व आदिवासी नेता की भी फोटो थी. जिसे देखते ही छन्नी साहू ने अपने समर्थकों से फ्लेक्स निकालने का आदेश जारी कर दिया.

पढ़ें: 27 और 28 जनवरी को कांकेर जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल

विधायक छन्नी साहू के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी

घटना के बाद उपस्थित आदिवासी समाज के नेता हैरान हो गए. इधर सिन्हा समाज के लोगों ने इसे जिला संयोजक तरुण सिन्हा का अपमान मानते हुए घटना को गंभीरता से ले लिया. डोंगरगाव विधायक व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष दलेश्वर साहू के निवास में आयोजित बैठक में विधायक के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव रखा और मामले में जल्द कारर्वाई की मांग की.

Factionalism in Khujji MLA Channi Sahu and Chhattisgarh Congress Committee OBC Department General Secretary Tarun Sinha in Rajnandgaon
विधायक ने हल्बा-हल्बी समाज के कार्यक्रम में सीएम का फ्लेक्स उतरवाया

'सामाजिक कार्यक्रम को राजनीतिक ना करें'

इस पूरे घटना में विधायक छन्नी साहू ने सफाई देते हुए कहा कि सामाजिक कार्यक्रम को राजनीतिक नहीं करना चाहिए. कांग्रेस नेता तरुण सिन्हा ने कहा कि हल्बा-हल्बी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल थे, इसके साथ ही कई कांग्रेस नेता भी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस वजह से उन्होंने फ्लेक्स में नेताओं के फोटो लगवाए. सिन्हा ने कहा कि विधायक की तरफ से किया गया ये काम आदिवासी समाज और सिन्हा समाज की तरफ से निंदनीय कार्य है.

राजनांदगांव: जिले में कांग्रेस की आपसी गुटबाजी खुलकर सामने आने लगी है. कांग्रेस की खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने हाल ही में हल्बा-हल्बी समाज के कार्यक्रम में अपने ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर का गोडलवाही में फ्लेक्स उतरवा दिया. जिसके बाद सिन्हा समाज में लगातार आक्रोश पनपता जा रहा है.

सीएम का फ्लेक्स उतरवाने को लेकर विधायक की सफाई

कांग्रेस की गुटबाजी आई सामने

दरअसल खुज्जी विधानसभा के ग्राम गोड़लवाही में हल्बा-हल्बी समाज का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. सीएम के स्वागत में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी OBC विभाग के महामंत्री तरुण सिन्हा ने पंडाल पर फ्लेक्स लगवाया. फ्लेक्स में सीएम, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष व आदिवासी नेता की भी फोटो थी. जिसे देखते ही छन्नी साहू ने अपने समर्थकों से फ्लेक्स निकालने का आदेश जारी कर दिया.

पढ़ें: 27 और 28 जनवरी को कांकेर जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल

विधायक छन्नी साहू के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी

घटना के बाद उपस्थित आदिवासी समाज के नेता हैरान हो गए. इधर सिन्हा समाज के लोगों ने इसे जिला संयोजक तरुण सिन्हा का अपमान मानते हुए घटना को गंभीरता से ले लिया. डोंगरगाव विधायक व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष दलेश्वर साहू के निवास में आयोजित बैठक में विधायक के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव रखा और मामले में जल्द कारर्वाई की मांग की.

Factionalism in Khujji MLA Channi Sahu and Chhattisgarh Congress Committee OBC Department General Secretary Tarun Sinha in Rajnandgaon
विधायक ने हल्बा-हल्बी समाज के कार्यक्रम में सीएम का फ्लेक्स उतरवाया

'सामाजिक कार्यक्रम को राजनीतिक ना करें'

इस पूरे घटना में विधायक छन्नी साहू ने सफाई देते हुए कहा कि सामाजिक कार्यक्रम को राजनीतिक नहीं करना चाहिए. कांग्रेस नेता तरुण सिन्हा ने कहा कि हल्बा-हल्बी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल थे, इसके साथ ही कई कांग्रेस नेता भी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस वजह से उन्होंने फ्लेक्स में नेताओं के फोटो लगवाए. सिन्हा ने कहा कि विधायक की तरफ से किया गया ये काम आदिवासी समाज और सिन्हा समाज की तरफ से निंदनीय कार्य है.

Last Updated : Jan 27, 2021, 11:09 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.