सूरजपुर: प्रतापपुर विकासखंड के जजावल गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, जिसे देखते हुए वहां राहत शिविर में काम करने वाले कर्मचारियों में भय का माहौल है. राहत शिविर में देखरेख में लगे कर्मचारियों का कहना है कि हमें प्रवासी मजदूरों की देखरेख के लिए लगाया गया था, जिनमें कोरोना नहीं होने की बात अधिकारियों ने कही थी, लेकिन अब कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हमारे ऊपर भी खतरा मंडरा रहा है.
अब कर्मचारी खुद को क्वॉरेंटाइन करने की मांग कर रहे हैं. इनका कहना है कि हमारे सुरक्षा के लिहाज से कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है. देखभाल करने के दौरान हम भी राहत शिविर में मजदूरों के संपर्क में आए हैं, जिससे कोरोना संक्रमण को लेकर डर बना हुआ है. लिहाजा कर्मचारियों ने जिला प्रशासन से खुद को क्वॉरेंटाइन किए जाने की मांग की है. इसके साथ ही जरूरी सामान उपलब्ध कराए जाने की भी अपील की.
ये भी पढ़ें:-COVID19 UPDATE: सूरजपुर के 3 मरीज पॉजिटिव, कुल एक्टिव केस 4