सूरजपुरः भैयाथान जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बुंदिया और धरमपुर में हाथियों का आतंक जारी है, हाथियों ने किसानों के कई एकड़ खेतों में लगे फसलों को बर्बाद कर दिया है, जिससे किसान परेशान है. बता दें इन गांवों के पास सोनगरा जंगल है, जहां से हाथियों का झुंड रहता है, जो पास के गांवों में घुस आते हैं. हाथी खेतों में लगी गन्ना और गेहूं के फसल को खाकर और रौंदकर बहुत नुकसान पहुंचाते हैं.
किसानों ने बताया कि हाथियों के आतंक के कारण उन्हें हर साल नुकसान उठाना पड़ता है. वहीं जान का भी डर बना रहता है. हाथियों ने लगभग 8 किसानों के खड़े फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया है. जिसकी लागत लाखों रुपए से ज्यादा है. उन्होंने बताया कि नुकसान के मुताबिक उन्हें मुआवजा नहीं मिल पाता है. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति नहीं सुधर पा रही है.