सूरजपुर: प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों और इंसानों के बीच लगातार लड़ाई जारी है. प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सिंघरा ग्राम पंचायत में बीती शाम लगभग 6 बजे एक महिला अपने खेत में रोपा लगा रही थी, इसी बीच हाथियों का दल जंगल से निकलकर आया और महिला को घेर लिया और अपने पैरों से महिला को रौंद दिया. इससे महिला केवली बाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
हाथियों के आने की ग्रामीणों को नहीं दी जाती सूचना
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र हाथियों को लेकर सुर्खियों में हमेशा से ही रहता है. प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों और इंसानों के बीच लड़ाई की खबर आए दिन मिलती रहती है. जिसमें कभी हाथियों तो कभी इंसान की जान चली जाती है. ऐसा ही एक मामला आज फिर से प्रतापपुर में देखने को मिला है, जहां बीती शाम लगभग 6 बजे प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सिंगरा जंगल में केनापारा परसादोहर में केवली बाई अपने खेत में रोपा लगा रही थी. इसी दौरान एक हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला.
पढ़ें- जशपुर: हाथियों का नहीं थम रहा आतंक, युवक को किया घायल
परिजनों को दी गई सहायता राशि
मृतका केवली बाई की मौत की वन विभाग टीम को कई घंटों बाद सूचना मिली. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कर तत्काल सहायता राशि 25 हजार रुपए दिया गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
आए दिन सामने आती है ऐसी घटनाएं
ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारी हाथियों की आने की मुनादी क्षेत्र में नहीं करते हैं. जिसके कारण आए दिन लोगों के हाथियों द्वारा मारे जाने की खबर आती रहती है. जिससे कहीं ना कहीं वन विभाग की लापरवाही उजागर होती है. इस मामले में भी वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है.