ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम प्रतापपुर पहुंचे - सूरजपुर न्यूज

शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम प्रतापपुर पहुंचे और फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए. साथ ही दूसरे कार्यक्रम में प्रतापपुर पुलिस कार्यालय भवन का लोकर्पण किया.

Education Minister Dr. Premasai Singh
शिक्षा मंत्री ने पुलिस कार्यालय भवन का किया लोकार्पण
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 10:29 PM IST

सूरजपुरः शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम प्रतापपुर के पलढा में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि कोई भी टीम हारती और जीतती नहीं है. एक विजेता होती है तो एक उपविजेता होती है. उसी दौरान शिक्षा मंत्री पुलिस कार्यालय भवन का लोकार्पण करने भी पहुंचे. कार्यक्रम के शुरुआत में भवन का लोकार्पण पूजा पाठ और रिबन काटकर किया गया.

Education Minister Dr. Premasai Singh
शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम प्रतापपुर पहुंचे

पुलिस कार्यालय भवन का लोकार्पण

प्रतापपुर में एसडीओ पुलिस कार्यालय लंबे समय से है, लेकिन पुलिस कार्यालय का खुद का निवास नहीं था जो अब बनकर तैयार हो गया है. शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम प्रतापुर पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस कार्यालय भवन का लोकार्पण किया. प्रेमसाय सिंह ने कहा कि जो फरियादी आएं उनकी सुनवाई होनी चाहिए. पुलिस का व्यवहार अच्छा होना चाहिए जिससे किसी को परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि आम आदमी को पुलिस को अपना मित्र समझना चाहिए और इनकी मदद करनी चाहिए. पुलिस को निर्भीक होकर अपना काम करना चाहिए ताकि न्याय हो सके. पुलिस की प्रशंसा करते हुए प्रेमसाय सिंह ने कहा कि पूरा जिला अच्छा काम कर रहा है.

पढ़ें- रायपुर में 'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' कार्यक्रम की शुरुआत

फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

लंबे समय से चल रही प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला सिंघरा और पलढा के बीच हुआ. पलढा ने गोल्डन शूटआउट में 1 गोल से जीत हासिल की. प्रतियोगिता के समापन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रेमसाय सिंह टेकाम और अन्य अतिथियों के स्वागत से हुई. जिसके बाद दोनों टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किया गया, प्रेमसाय सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का बड़ा आयोजन सराहनीय है. दोनों टीमों को बधाई देते हुए कहा कि कोई हारता और जीतता नहीं है. एक टीम विजेता होती है तो दूसरी उपविजेता होती है. शिक्षा मंत्री के साथ आईजी सरगुजा केपी साय, मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा और अन्य उपस्थित रहें.

सूरजपुरः शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम प्रतापपुर के पलढा में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि कोई भी टीम हारती और जीतती नहीं है. एक विजेता होती है तो एक उपविजेता होती है. उसी दौरान शिक्षा मंत्री पुलिस कार्यालय भवन का लोकार्पण करने भी पहुंचे. कार्यक्रम के शुरुआत में भवन का लोकार्पण पूजा पाठ और रिबन काटकर किया गया.

Education Minister Dr. Premasai Singh
शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम प्रतापपुर पहुंचे

पुलिस कार्यालय भवन का लोकार्पण

प्रतापपुर में एसडीओ पुलिस कार्यालय लंबे समय से है, लेकिन पुलिस कार्यालय का खुद का निवास नहीं था जो अब बनकर तैयार हो गया है. शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम प्रतापुर पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस कार्यालय भवन का लोकार्पण किया. प्रेमसाय सिंह ने कहा कि जो फरियादी आएं उनकी सुनवाई होनी चाहिए. पुलिस का व्यवहार अच्छा होना चाहिए जिससे किसी को परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि आम आदमी को पुलिस को अपना मित्र समझना चाहिए और इनकी मदद करनी चाहिए. पुलिस को निर्भीक होकर अपना काम करना चाहिए ताकि न्याय हो सके. पुलिस की प्रशंसा करते हुए प्रेमसाय सिंह ने कहा कि पूरा जिला अच्छा काम कर रहा है.

पढ़ें- रायपुर में 'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' कार्यक्रम की शुरुआत

फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

लंबे समय से चल रही प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला सिंघरा और पलढा के बीच हुआ. पलढा ने गोल्डन शूटआउट में 1 गोल से जीत हासिल की. प्रतियोगिता के समापन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रेमसाय सिंह टेकाम और अन्य अतिथियों के स्वागत से हुई. जिसके बाद दोनों टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किया गया, प्रेमसाय सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का बड़ा आयोजन सराहनीय है. दोनों टीमों को बधाई देते हुए कहा कि कोई हारता और जीतता नहीं है. एक टीम विजेता होती है तो दूसरी उपविजेता होती है. शिक्षा मंत्री के साथ आईजी सरगुजा केपी साय, मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा और अन्य उपस्थित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.