सूरजपुर: छत्तीसगढ़ का हॉटस्पॉट बने जिलs के जजावल को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री व प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमसाय सिंह ने एक वीडियो वायरल किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने कहा कि जजावल में कोरोना के मरीज मिलने पर पूरी प्रशासन को अलर्ट कर दिया है और जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोग घर पर रहें, प्रशासन का साथ दें और लॉकडाउन का पालन करें. जिला प्रशासन और स्वाथ्य विभाग की टीम के लगातार लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री निकाल कर उनकी जांच कर रही है, अगर आप लोगों को कोई ऐसा संदिग्ध दिखे तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें.
वहीं वीडियो में उन्होंने अपने प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से कहा कि हम पूरे सूरजपुर जिला की जानकारी लगातार ले रहे हैं. बस आपलोगों का सहयोग चाहिए. मामले की गम्भीरता से देखते हुए लॉकडाउन का पालन करें. हम लगातार जिला प्रशासन से जानकारी लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव को अवगत करा रहे हैं. सीएम भी अपनी नजर बनाए हुए हैं. साथ ही शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने कहा कि सचेत रहें और जागरूक रहें, पूरा प्रशासन आपके साथ खड़ा है और किसी भी अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें.
पढ़ें- कोरोना हॉटस्पॉट जजावल में प्रशासन अलर्ट, क्षेत्र को किया जा रहा सैनिटाइज