सूरजपुर: कोविड-19 संकट काल में लोगों को राहत देने के लिए प्रतापपुर में विशेष ई-लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय लोक अदालत का फीता काट शुभारंभ किया. प्रतापपुर तालुका न्यायालय में विशेष ई-लोक अदालत का आयोजन किया गया था. ई-लोक अदालत में शनिवार को कुल 230 प्रकरण में सुनवाई है, जिसमें से 18 प्रकरणों का निराकरण किया गया.
जानकारी के मुताबिक सूरजपुर में मोटर दुर्घटना, दावा प्रकरण समेत व्यवहारवाद प्रकरणों में सुनवाई रखा गया, जिसमें राजीनामा समेत कुल 230 प्रकरणों में सुनवाई हुई. सुनवाई के लिए तीन खंडपीठ सूरजपुर न्यायालय और दो खंडपीठ प्रतापपुर से रहे. वहीं 230 प्रकरणों में से 18 मामलों का वापसी राजीनामा समझौता के आधार पर निराकरण कर 20, 60000 का अवार्ड जिला सूरजपुर में पारित किया गया.
जिला न्यायाधीश अध्यक्ष समेत कई लोग मौजूद रहे
बता दें, इस दौरान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हेमंत सराफ, अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती उर्मिला गुप्ता, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश मोहन प्रसाद गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट समस्त व्यवहार न्यायाधीश शामिल थे.