सूरजपुर: कोरोना की वजह से नगर पालिका सूरजपुर में इस बार दशहरा महोत्सव नहीं मनाने का फैसला लिया गया था. लेकिन सोमवार को स्टेडियम में दुर्गा पूजा समिति के आयोजकों ने प्रशासन से अनुमति ली. और 10 फीट के रावण के पुतला दहन किया. हर साल जिला मुख्यालय में धूमधाम से रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता था. लेकिन कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए रावण का पुतला दहन कर परंपरा को बरकरार रखा गया.
कोरोना वायरस के खतरे के बीच दशहरा पर्व मनाने को लेकर प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी किए थे. इस साल के दशहरा कार्यक्रमों में प्रशासन ने कटौती की थी. साथ ही कार्यक्रम आयोजन को लेकर सख्ती भी बरती गई. दिशा-निर्देशों के मुताबिक रावण के पुतलों की ऊंचाई 10 फीट से अधिक नहीं रखने का आदेश दिया गया था. पुतला दहन किसी बस्ती या रहवासी इलाके में नहीं करने के आदेश दिए गए थे.
पढ़ें-लोरमी: रावण दहन में कोरोना से बचाव का दिया गया संदेश
बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है दशहरा
शहर में दशहरा का त्योहार सादगी के साथ मनाया गया. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना जरुरी था. लिहाजा इस बार बेहद ही छोटे रुप में दशहरा उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया.