ETV Bharat / state

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास पहुंचे सूरजपुर, गौशालाओं का किया निरीक्षण - Dr. Mahant Ramsunder Das visits Surajpur

छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. महंत रामसुंदर दास सूरजपुर दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने आयोग से पंजीकृत गौशालाओं का भ्रमण किया. महंत ने कहा कि जिले में पशु तस्करी में जब्त किए गए मवेशियों को रखने की परेशानी और आवारा घूमते मवेशियों के कारण हमेशा से गौशाला की मांग होती रही है.

Dr. Mahant Ramsunder Das visits Surajpur
गौ सेवा आयोग अध्यक्ष ने किया गौशालाओं का निरीक्षण
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 12:18 PM IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. महंत रामसुंदर दास सूरजपुर दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने नगर पालिका सूरजपुर स्थित गौशाला का निरीक्षण किया.

गौ सेवा आयोग अध्यक्ष ने किया गौशालाओं का निरीक्षण

दरअसल, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास पिछले 3 दिनों से सरगुजा दौरे पर हैं. जहां आयोग से पंजीकृत गौशालाओं का भ्रमण किया. वहीं सूरजपुर में मां भगवती देवी गौशाला में पहुंच निरीक्षण किया, जहां भारी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने आयोग के अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया. अध्यक्ष ने गायत्री मंदिर परिसर में पूजा अर्चना कर गाय को चारा खिलाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष का सम्मानित किया. जिले में गोधन की रक्षा के लिए गौशाला बनाए गए हैं.

पढ़ें- 'गोधन न्याय योजना का ढोल पीटने वाली सरकार में 50 गोवंश की मौत, मुआवजा दे सरकार'

हमेशा से गौशाला की मांग रही

महंत ने कहा कि जिले में पशु तस्करी में जब्त किए गए मवेशियों को रखने की परेशानी और आवारा घूमते मवेशियों के कारण हमेशा से गौशाला की मांग होती रही है. ऐसे में गौशाला की रक्षा के लिए आयोग हरसंभव पहल कर रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में बन रहे गौठानों के कारण आवारा मवेशियों से निजात मिलेगी.

20 जुलाई से शुरू हुई थी गोधन न्याय योजना

प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने 20 जुलाई को हरेली पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत की थी. इस योजना के जरिए प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में हर घर और गौठानों से गोबर खरीदा जा रहा है.

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. महंत रामसुंदर दास सूरजपुर दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने नगर पालिका सूरजपुर स्थित गौशाला का निरीक्षण किया.

गौ सेवा आयोग अध्यक्ष ने किया गौशालाओं का निरीक्षण

दरअसल, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास पिछले 3 दिनों से सरगुजा दौरे पर हैं. जहां आयोग से पंजीकृत गौशालाओं का भ्रमण किया. वहीं सूरजपुर में मां भगवती देवी गौशाला में पहुंच निरीक्षण किया, जहां भारी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने आयोग के अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया. अध्यक्ष ने गायत्री मंदिर परिसर में पूजा अर्चना कर गाय को चारा खिलाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष का सम्मानित किया. जिले में गोधन की रक्षा के लिए गौशाला बनाए गए हैं.

पढ़ें- 'गोधन न्याय योजना का ढोल पीटने वाली सरकार में 50 गोवंश की मौत, मुआवजा दे सरकार'

हमेशा से गौशाला की मांग रही

महंत ने कहा कि जिले में पशु तस्करी में जब्त किए गए मवेशियों को रखने की परेशानी और आवारा घूमते मवेशियों के कारण हमेशा से गौशाला की मांग होती रही है. ऐसे में गौशाला की रक्षा के लिए आयोग हरसंभव पहल कर रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में बन रहे गौठानों के कारण आवारा मवेशियों से निजात मिलेगी.

20 जुलाई से शुरू हुई थी गोधन न्याय योजना

प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने 20 जुलाई को हरेली पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत की थी. इस योजना के जरिए प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में हर घर और गौठानों से गोबर खरीदा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.