सूरजपुरः जिला प्रशासन ने कोविड नियमों के पालन के साथ ईद मनाने की अपील की है. कलेक्टर ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि जिले में 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान सभी धार्मिक स्थल बंद हैं. ऐसे में सभी को अपने-अपने घरों में रहकर ईद मनाने की अपील की है. जारी आदेश के अनुसार 5 से कम संख्या में ही लोग मस्जिदों में नमाज अदा कर पाएंगे.
घरों में रहकर ईद मनाने की अपील
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने पहले ही निर्देश जारी कर कहा था कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए शासन-प्रशासन के आदेश अनुसार ही ईद मनाएं. लॉकडाउन के दौरान ईद उल फितर का त्योहार को सुरक्षा और संक्रमण से रोकथाम को ध्यान में रखते हुए मनाने की अपील की थी. वक्फ बोर्ड ने लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए थे. बोर्ड ने आदेश दिया था कि ईद उल फितर की नमाज के लिए मस्जिद, ईदगाह, मदरसा, दरगाह में 5 से ज्यादा अफराद जमा न हो.
कोरिया एसडीएम ने कोविड-19 गाइडलाइन तोड़ने वालों पर की कार्रवाई
नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
सूरजपुर अपर कलेक्टर एसएन मोटवानी ने बताया कि इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन पैनी नरज रख रही है. नियम तोड़ते पाए जाने पर संबंधित मुतवल्ली साहेबान की जवाबदेह होगी. नियम तोड़ने पर मुतवल्ली साहेबान के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. अपर कलेक्टर ने ईद की बधाई देते हुए सभी से कोविड नियमों का पालन के करते हुए ईद मनाने की अपील की.