सूरजपुर: नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष केके अग्रवाल के नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर भारत रत्न राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. वहीं नगर के स्वच्छता दूत और दीदियों को मास्क, सैनिटाइजर, दस्ताने और अन्य स्वच्छता सामग्री का वितरण किया गया.
राजीव गांधी किसान न्याय योजना: सरकार से किसानों ने की एकमुश्त राशि भुगतान करने की मांग
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल ने भारत रत्न राजीव गांधी को आधुनिक भारत का स्वप्नदृष्टा बताया. कहा कि भारत में कम्यूटर युग की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही की थी. राजीव गांधी भारत के उभरते राजनेता थे लेकिन आतंकवाद की भेंट चढ़ जाने के कारण भारत का उभरता सितारा अल्पायु में ही अस्त हो गया.
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि एआईसीसी मेंबर सुनील अग्रवाल, प्रवेश गोयल, पार्षद संजय डोसी, गैबीनाथ साहू, बीरेंद्र बंसल और अन्य ने भी राजीव गांधी के जीवन काल की अनेक स्मृतियों का जिक्र करते हुए कहा कि पंचायत राज की परिकल्पना कर सत्ता का विकेंद्रीकरण करना चाहते थे.
रायपुर में राजीव गांधी चौक का लोकार्पण
मास्क और सैनिटाइजर का वितरण
श्रद्धांजलि सभा के बाद नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल और मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योत्सना टोप्पो की अगुवाई में स्वच्छता दूत और स्वच्छता दीदियों को दस्ताने मास्क सैनिटाइजर और अन्य स्वच्छता सामग्री प्रदान किया गया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारी कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है.