सूरजपुर: छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के लोग पिछले 5 दिनों से भैयाथान के एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत को हटाने की मांग को लेकर रंगमंच में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं. समाज के लोगों का कहना है कि यदि कार्रवाई नहीं होती है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
बता दें, 4 सितंबर को सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने नगर में रैली प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. भैयाथान के एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत को उनके पद से हटाने की भी मांग की गई थी. आदिवासी समाज के नेताओं का कहना है कि एसडीएम की ओर से एक आदिवासी पटवारी को जबरन निलंबित किया गया था, जिसके कारण आदिवासी समाज दुखी है. ऐसे में कार्रवाई नहीं होने पर पिछले 9 सितंबर से आदिवासी समाज के लोग रंगमंच मैदान में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं कार्रवाई न होने पर लोग संभाग स्तर पर उग्र आंदोलन की बात कर रहे हैं.
पढ़ें : बस्तर: सड़क खोदने जा रहे नक्सलियों की तस्वीरें ड्रोन में हुई कैद, पुलिस ने तेज की सर्चिंग
मांग पूरी नहीं होने तक धरने पर बैठे रहेंगे
बता दें, भैयाथान एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत पर आदिवासी समाज ने यह आरोप लगाया था कि एक आदिवासी पटवारी के विरुद्ध एकतरफा कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित किया गया है. वहीं ऐसी स्थिति पूरे जिले सहित प्रदेश में निर्मित है. उन्होंने ये भी कहा कि हमारी कई पीढ़ियां यहां पैदा हुई हममें और अन्य आदिवासियों में किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं है. हम एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल होते हैं. तकलीफ केवल इन्हें हैं जो हमारे बीच फूट डालकर अपनी राजनीति करना चाहते हैं. जिसका परिणाम लगातार आदिवासियों के साथ भेदभाव और उनकी उपेक्षा हो रही है. आदिवासी कर्मचारी, अधिकारी पर कार्रवाई की जा रही है, जिसके विरोध में हम आदिवासी समाज के लोग एकजुट होकर धरने पर बैठे हैं, जबतक हमारी मांग पूरी नहीं होगी हम यह धरना खत्म नहीं करेंगे.