ETV Bharat / state

सूरजपुर : सोशल डिस्टेंसिंग और निगरानी में रबी फसल की कटाई शुरू - लॉकडाउन में रबी फसल की कटाई

13 अप्रैल को कलेक्टर दीपक सोनी किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सूरजपुर विकासखंड अंतर्गत श्याम नगर पहुंचे. वहां किसानों के साथ रबी फसल की कटाई के वक्त खेत में मौजूद रहे. इसके साथ ही किसानों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए काम करने के निर्देश दिए गए.

surajpur collector in crop fields
सूरजपुर में रबी फसल की कटाई कर रहे किसान
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 7:18 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 8:09 PM IST

सूरजपुर: जिले में रबी फसल की कटाई शुरू हो गई है. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और सुरक्षा को देखते हुए किसानों ने कलेक्टर की उपस्थिति में फसल कटाई का कार्य किया. 13 अप्रैल को कलेक्टर दीपक सोनी किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सूरजपुर विकासखंड अंतर्गत श्याम नगर पहुंचे.

निगरानी में रबी फसल की कटाई शुरू

इस दौरान एक खेत में कृषि विभाग ने कृषि सखियों के माध्यम से गेहूं की कटाई की गई और वहां किसानों के साथ कलेक्टर भी मौजूद रहे. महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कटाई करने को कहा गया.

किसानों का रखा जा रहा है ध्यान

कलेक्टर ने बताया कि, 'रबी फसलों का काम पूरे जिलेभर में चल रहा है. कोरोना महामारी को देखते हुए शारीरिक दूरी, हैंडवॉशिंग और मास्क पहनकर सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए किसान अपना काम कर रहे हैं. किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए जिला प्रशासन के प्रयास जारी हैं. जिले में 1352 एकड़ के फसलों की कटाई का प्रयोग का प्रयोग अब तक हो चुका है. वहीं पिछले साल गेहूं का रकबा 7000 हेक्टेयर था, जो इस साल बढ़कर 11 हजार 225 हजार हेक्टेयर हो गया है.'

लॉकडाउन लगने की वजह से किसानों को अपने फसलों के कटाई की चिंता सताने लगी थी, वहीं कलेक्टर की इस पहल के बाद किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली.

सूरजपुर: जिले में रबी फसल की कटाई शुरू हो गई है. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और सुरक्षा को देखते हुए किसानों ने कलेक्टर की उपस्थिति में फसल कटाई का कार्य किया. 13 अप्रैल को कलेक्टर दीपक सोनी किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सूरजपुर विकासखंड अंतर्गत श्याम नगर पहुंचे.

निगरानी में रबी फसल की कटाई शुरू

इस दौरान एक खेत में कृषि विभाग ने कृषि सखियों के माध्यम से गेहूं की कटाई की गई और वहां किसानों के साथ कलेक्टर भी मौजूद रहे. महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कटाई करने को कहा गया.

किसानों का रखा जा रहा है ध्यान

कलेक्टर ने बताया कि, 'रबी फसलों का काम पूरे जिलेभर में चल रहा है. कोरोना महामारी को देखते हुए शारीरिक दूरी, हैंडवॉशिंग और मास्क पहनकर सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए किसान अपना काम कर रहे हैं. किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए जिला प्रशासन के प्रयास जारी हैं. जिले में 1352 एकड़ के फसलों की कटाई का प्रयोग का प्रयोग अब तक हो चुका है. वहीं पिछले साल गेहूं का रकबा 7000 हेक्टेयर था, जो इस साल बढ़कर 11 हजार 225 हजार हेक्टेयर हो गया है.'

लॉकडाउन लगने की वजह से किसानों को अपने फसलों के कटाई की चिंता सताने लगी थी, वहीं कलेक्टर की इस पहल के बाद किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली.

Last Updated : Apr 13, 2020, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.