सूरजपुर: जिले में ज्यादातर क्षेत्र जंगलों से घिरा हुआ है. इन वन क्षेत्र में लगातार पेड़ों की अंधाधुंध कटाई चल रही है. लकड़ी माफिया यहां के बड़े-बड़े पेड़ों की बेखौफ कटाई कर रहे हैं. वन परिक्षेत्र का कुदरगढ़ जंगल खुद ही अपनी दास्तां बयां कर रहे हैं. तस्वीरों में ये साफ देखा जा सकता है कि किस तरह वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही है और जंगल वीरान हो रहे हैं.
पेड़ों की कटाई के मामले में जब DFO से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी ही नहीं है. जानकारी के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
ETV भारत ने जब जनप्रतिनिधियों से बात की तो बीजेपी के सांसद प्रतिनिधि राजेश साहू ने बताया कि, 'सूरजपुर जिला वनों से घिरा हुआ जिला है और जंगलों की कटाई के कारण ही शहर में हाथी और बंदर जैसे जानवर आ जाते हैं. शासन-प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. वही सांसद प्रतिनिधि ने यह भी कहा कि, 'शासन-प्रशासन के पास कोई कार्य योजना ना होने के कारण ही पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है. जिससे प्रशासन को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है और जिले में वन विभाग निष्क्रिय बैठा हुआ है.