सूरजपुर: जिले में आज से लॉकडाउन लग गया है. जो 23 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. लॉकडाउन से पहले मार्केट में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी लॉकडाउन से पहले खरीदारी के लिए बाजारों में जुटने लगे.
10 दिनों के लॉकडाउन को देखते हुए लोग राशन और दूसरा सामान खरीदने के लिए बाजार पहुंचने लगे. इस दौरान ना ही सोशल डिस्टेंसिंग नजर आया. ना ही कोरोना गाइडलाइंस का पालन हुआ. किराना, पेट्रोल पंप, बैंकों में काफी भीड़ नजर आई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई भी प्रशासनिक अमला नजर नहीं आया.
सूरजपुर में कोरोना
जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. छोटे से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा डराने वाला है. सूरजपुर में मंगलवार को 240 एक्टिव केस की पुष्टि हुई. हालांकि एक भी मौत नहीं हुई.
कोरोना महाविस्फोट: एक ही दिन में 107 लोगों की मौत
प्रदेश में कोरोना
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. कुछ ही दिनों में राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख का आंकड़ा छू लेगी. सोमवार को 13 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. मौत की संख्या भी हर दिन बढ़ते जा रही है.
राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम
रायपुर में सोमवार को 3442 नए मरीज मिले है. राजधानी में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. कोरोना की दूसरी लहर में रायपुर देश के किसी राज्य की पहली राजधानी है जहां इतना लंबा लॉकडाउन लगाया गया है.
20 जिलों में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना बेकाबू
दुर्ग में बिगड़े हालात
दुर्ग में 1591 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. 11 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई.
13 अप्रैल के आंकड़े-
- नए एक्टिव केस- 13,576
- कुल एक्टिव केस - 98,856
- अबतक कुल पॉजिटिव-456873
- सोमवार को मौत-107
- अबतक कुल मौत-5031
राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस
- रायपुर-24107
- दुर्ग-17878
- राजनांदगांव-9765
- बिलासपुर-5576
- महासमुंद-4181