ETV Bharat / state

बिश्रामपुर में कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

author img

By

Published : May 2, 2021, 8:41 PM IST

सरजपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना वॉरियर्स (Corona warrior) को सम्मानित किया है. कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण को हराने में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस के जवानों और प्रशासनिक अधिकारियों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया. इस दौरान कांग्रस पार्टी के प्रखंड स्तर के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कोरोना योद्धा, Corona warrior
कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

सूरजपुरः जिले के बिश्रामपुर में कोरोना काल में अपनी जिंदगी की परवाह किए बगैर काम में लगे कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. चिलचिलाती गर्मी में ड्यूटी कर रहे पुलिस जवान, प्रशासनिक टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम और मीडिया कर्मियों को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्तोओं ने गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया है. कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसे कोरोना वॉरियर्स को कार्यस्थल पर जा कर गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कोरोना वॉरियर्स की हौसला आफजाई की.

इनको किया गया सम्मानित

कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने की कोशिश में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करने वाले कर्मियों का हौसला आफजाई किया गया. बीएमओ डॉ. प्रशांत सिंह समेत नगर थाना प्रभारी सुभाष कुजूर, जयनगर थाना प्रभारी दीपक पासवान, नगर पंचायत सीएमओ युफ्रिसिया एक्का, केंद्रीय चिकित्सालय के डॉ. निरंजन, डॉ. वीएन सिंह, डॉ. अब्दुल कलाम, डॉ. एस प्रधान, एम्बुलेंस चालक शरद यादव, पत्रकार नरेंद्र जैन, गोपाल विद्रोही, वेद प्रकाश मिश्रा के अलावा पुलिस जवानों और प्रशासनिक टीम को गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया गया.

कोरोना वॉरियर्स DSP शिल्पा साहू की कर्तव्यनिष्ठा के कायल हैं विभाग के अफसर

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया सम्मानित

इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक महामंत्री प्रेमजीत सिंह ने कहा कि, जहां वर्तमान में कोरोना के कहर से लोग दहशत में हैं. लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. ऐसे कोरोना काल में अपने दायित्वों का ईमानदारी से पालन करने वाले वॉरियर्स को सम्मानित करना गर्व की बात है. ऐसे लोगों का सम्मान करना और उनकी हौसला आफ़जाई करना उनका नैतिक कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि सभी को कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन कर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करना चाहिए. सम्मानित करने वालो में कांग्रेस ब्लॉक महामंत्री प्रेमजीत सिंह के साथ-साथ ब्लॉक सचिव धर्मेंद्र सिंह, मो. मुस्तफा, दानिश खान मौजूद रहे.

सूरजपुरः जिले के बिश्रामपुर में कोरोना काल में अपनी जिंदगी की परवाह किए बगैर काम में लगे कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. चिलचिलाती गर्मी में ड्यूटी कर रहे पुलिस जवान, प्रशासनिक टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम और मीडिया कर्मियों को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्तोओं ने गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया है. कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसे कोरोना वॉरियर्स को कार्यस्थल पर जा कर गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कोरोना वॉरियर्स की हौसला आफजाई की.

इनको किया गया सम्मानित

कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने की कोशिश में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करने वाले कर्मियों का हौसला आफजाई किया गया. बीएमओ डॉ. प्रशांत सिंह समेत नगर थाना प्रभारी सुभाष कुजूर, जयनगर थाना प्रभारी दीपक पासवान, नगर पंचायत सीएमओ युफ्रिसिया एक्का, केंद्रीय चिकित्सालय के डॉ. निरंजन, डॉ. वीएन सिंह, डॉ. अब्दुल कलाम, डॉ. एस प्रधान, एम्बुलेंस चालक शरद यादव, पत्रकार नरेंद्र जैन, गोपाल विद्रोही, वेद प्रकाश मिश्रा के अलावा पुलिस जवानों और प्रशासनिक टीम को गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया गया.

कोरोना वॉरियर्स DSP शिल्पा साहू की कर्तव्यनिष्ठा के कायल हैं विभाग के अफसर

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया सम्मानित

इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक महामंत्री प्रेमजीत सिंह ने कहा कि, जहां वर्तमान में कोरोना के कहर से लोग दहशत में हैं. लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. ऐसे कोरोना काल में अपने दायित्वों का ईमानदारी से पालन करने वाले वॉरियर्स को सम्मानित करना गर्व की बात है. ऐसे लोगों का सम्मान करना और उनकी हौसला आफ़जाई करना उनका नैतिक कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि सभी को कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन कर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करना चाहिए. सम्मानित करने वालो में कांग्रेस ब्लॉक महामंत्री प्रेमजीत सिंह के साथ-साथ ब्लॉक सचिव धर्मेंद्र सिंह, मो. मुस्तफा, दानिश खान मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.