सूरजपुर : जिला मुख्यालय के कई बैंकों के बाहर इन दिनों बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. बैंकों से पैसा निकालने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. इस दौरान लोग कोरोना वायरस लॉकडाउन और अन्य नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. लोग पैसा निकालने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते और बिना मास्क लगाए भीड़ लगाकर खड़े दिखाई देते हैं. वहीं इस पर बैंक प्रबंधन की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
शहर में स्थित कई सरकारी बैंक और गैर सरकारी बैंकों के साथ ग्राहक सेवा केंद्रों में रोजाना इस तरह की भीड़ देखी जा रही है. इस भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना पुलिस के लिए भी चुनौती बन गई है.
लॉकडाउन का उल्लंघन
बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत महिलाओं के खाते में उज्ज्वला गैस योजना के लिए 500 रुपए जमा कराए गए हैं, जिसे निकालने के लिए रोजाना बैंकों के बाहर भीड़ लगी है. दरअसल लोगों के बीच यह भी अफवाह है कि अगर पैसा नहीं निकला गया, तो खाते से राशि वापस हो जाएगी, इसलिए बैंकों के बाहर ज्यादातर महिलाओं की भीड़ नजर आ रही है.