सूरजपुर: जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है. 16 जनवरी को सुबह 10 बजे से जिले के तीन सेंटर में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिले के तीन सेंटरों में जिला अस्पताल सूरजपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान और प्रतापपुर के केंद्र में वैक्सीनेशन किया जाएगा.
जिले को पहले खेप 5 हजार 880 डोज वैक्सीन मिली है. वहीं 16 जनवरी को पहले दिन तीनों सेंटरों में 300 पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. जहां जिला अस्पताल में एनएचएम में कार्यरत ऑफिसर असिस्टेंट सोनसाय पहले स्वास्थ्यकर्मी होंगे जिन्हें सूरजपुर में कोरोना का पहला टीका लगेगा.
टास्कफोर्स का किया गया गठन
सोनसाय का कहना है कि जिले में पहला टीका लगने वाला पहला व्यक्ति होने पर अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि टीके से किसी को डरने की जरूरत नहीं है. जिले में शनिवार से शुरू होने वाले टीकाकरण के लिए प्रशासन ने टास्कफोर्स का गठन किया गया है. जिससे टीकाकरण के सेंटरों पर निगरानी रखी जाएगी. टीकाकरण को लेकर जिलेवासियों में काफी उत्सुकता है.
पढ़ें: शुभ शनिवार ! छत्तीसगढ़ के 99 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का पहला टीका, ये हैं तैयारियां
कोरोना वॉरियर्स को पहली वैक्सीन
शनिवार से देश भर में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण 16 जनवरी से शुरू होगा. प्रदेश के 28 जिले इसके गवाह बनेंगे.
नक्सल क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले चरण में लगभग 2.7 लाख स्वास्थ्यकर्मियों के कोविड 19 के टीकाकरण का प्रंबध किया है. सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कोरोना का टीका लगाया जाएगा. वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
7 हजार से ज्यादा कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित
राज्य के सभी 28 जिलों में 1 हजार 349 सेंटर्स बनाए गए हैं. 99 केंद्रों से वैक्सीनेशन की लॉन्चिंग होगी. इनमें सरकारी और निजी स्वास्थ्य सुविधाएं स्कूल सामुदायिक, ग्राम पंचायत और नगर पालिका भवन शामिल हैं. 7 हजार 116 कर्मियों को टीकाकरण के लिए प्रशिक्षित किया गया है. सभी 28 जिलों में 83 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जा चुका है.