सूरजपुर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का हड़ताल आठवें दिन भी जारी रहा. हड़ताल के आठवें दिन संविदा कर्मचारियों का सब्र का बांध टूटते दिखा. नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे संविदा कर्मचारियों ने शनिवार को सामूहिक मुंडन कराते हुए सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
पढ़ें- सूरजपुर: NHM संघ ने रंगोली बनाकर जताया विरोध, सरकार के खिलाफ लगाए नारे
10 हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है. ऐसे में हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों का आक्रोश चरम पर है. फिलहाल जिले में सिर मुंडन कर प्रदर्शन सांकेतिक हो या आक्रोशित यह आंदोलन खत्म होते नजर नहीं आ रहा है. नियमितीकरण की मांग को लेकर स्वास्थ्यकर्मी तमाम हथकंडे अपना रहे हैं.
आपको बता दें, सूरजपुर में लॉकडाउन की वजह से सभी हड़ताली वर्च्युल मीटिंग कर रंगोली बनाकर और कांग्रेस सरकार के चुनावी घोषणा पत्र को लोगों के बीच वितरण कर आंदोलन जारी रखे हुए हैं.
गौरतलब है कि जिले के 10 हड़ताली संविदा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बर्खास्त कर दिया गया है. दरअसल, बीते दिनों जिले के 448 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्यकर्मियों में से 10 कर्मचारियों की बर्खास्तगी के बाद सभी संविदाकर्मी सामूहिक इस्तीफा देने जिला अस्पताल पहुंचे थे.
जहां जिले के सीएमएचओ आरएस सिंह को सभी ने सामूहिक इस्तीफा देने इकट्ठा हुए, जिसके बाद सीएमएचओ ने 10 कर्मचारियों के बर्खास्तगी का आदेश थमा दिया. इसके अलावा सीएमएचओ ने सामूहिक इस्तीफा के लिए सभी कर्मचारियों को उनका आईडी और पासवर्ड लाने को कहा, जिससे उनकी जगह पर वैकल्पिक व्यवस्था हो सके. जिसे कर्मचारियों ने दमनात्मक कार्रवाई कहते हुए बर्खास्तगी आदेश की प्रतियां वहीं जला दी थी.