सूरजपुरः ड्यूटी कर घर लौटे रामकोला थाने में पदस्थ आरक्षक शिवप्रसाद एक्का का शव मिला है. शव को देख केस संदिग्ध लग रहा है. शिव प्रसाद का शव उसके ही घर के पीछे की नाली में पड़ा मिला है. जिसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव
रविवार को पड़ोसियों ने शिवप्रसाद को नाली में गिरा देखा. जिसके बाद शिव प्रसाद को अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने शिवप्रसाद को मृत घोषित कर दिया. शव का पंचनामा कर अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
पढ़ें- जशपुर: बाइक-बोलेरो की टक्कर में 1 की मौत
परिजनों को दी गई सहायता राशि
पुलिस का मानना है कि सिर में चोट लगने से शिवप्रसाद की मौत हुई है. हालांकि मौत की वजह को संदिग्ध माना जा रहा है. एसपी राजेश कुकरेजा ने आरक्षक की मौत पर शोक जताया है. एसपी ने बताया कि नियम के मुताबिक मृतक के परिवार को 50 हजार रुपये की सहायता राशि तत्काल दे दी गई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा.