सूरजपुर: देशभर से किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. किसान इसे कृषि विरोधी काले कानून बता रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता भी किसानों के समर्थन में उतर आए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आए दिन अलग-अलग तरीकों से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. गुरुवार को सूरजपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बैठे किसानों का समर्थन किया है. इसके लिए मशाल रैली निकाली गई है.
जिलेभर से कांग्रेस कार्यकर्ता नगर पालिका सूरजपुर में मशाल रैली में शामिल हुए. कांग्रेस किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रही है. युवा कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि किसानों का विरोध जायज है. नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है. ऐसे में कांग्रेस किसानों के हित के लिए आखिरी दम तक लड़ेगी और किसानों का समर्थन करते रहेंगी. प्रदर्शन तबतक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार काला कानून वापस नहीं ले लेती है.
पढ़ें: कवर्धा: किसान आंदोलन के समर्थन में युवक कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली
प्रदेश भर में हो रहा विरोध
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार आंदोलन और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय युवक कांग्रेस के आह्वान पर कवर्धा के पंडरिया में भी युकां पदाधिकारियों ने केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के विरोध में मशाल रैली निकाली. इसके अलावा कोंडागांव में भी कांग्रेस ने बड़ी रैली निकाली थी.